शिविर में हुआ 101 यूनिट रक्तदान

Spread the love

भाजपा की ओर से राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के सेवा व समर्पण अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा मदनगंज व किशनगढ़ मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में 24 सितम्बर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियाशील हाड़ा युवा मोर्चा अजमेर के जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल व रक्तदान शिविर के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र गुर्जर व युवा नेता विकास चौधरी व भाजपा सेवा व समर्पण अभियान के जिला सह संयोजक सुनील दरड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर युवाओं ने रक्तदान में जोश के साथ 101 यूनिट का रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया।
यह रक्तदान शिविर मदनगंज व किशनगढ़ मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर युवा मोर्चा के जिला मंत्री अतुल सामरिया के संयोजन में रखा गया।
जिसमे मदनगंज मण्डल रक्तदान शिविर संयोजक सन्नी राव व सह संयोजक मनीष बंजारा और किशनगढ़ मण्डल रक्तदान शिविर संयोजक विक्रम मेहरा व सहसंयोजक केशव चतुर्वेदी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़, किशनगढ़ नगरपरिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष करतार चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक शशिकांत पाटोदिया मदनगंज, मण्डल अध्यक्ष किशन बंग व किशनगढ़ मण्डल अध्यक्ष जयराम मालाकार, महामन्त्री भागचंद चौधरी, कमल जैन, पुनीत जैन, पार्षद अनिल राव, हिम्मत सिंह, पंकज पहाडिय़ा, पार्षद मनीष टेलर, विमल बडज़ात्या, शम्भू शर्मा, भाई राजू बाहेती, सूर्यप्रकाश खंडेलवाल, चिराग कोठारी, पार्षद मानेंद्र सिंह, पार्षद ओम यादव, विपिन काबरा सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.