
लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक की पहल
जयपुर.
लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक द्वारा स्थानीय वाई एन हॉस्पिटल में 10 स्टील की बैंचे लायन अविनाश पाटनी की प्रेरणा से समाजसेवी मालचंद सुराणा और उनके पुत्र मनीष सुराणा, रोहित सुराणा और अन्नू कुमार सुराणा के सौजन्य से भेंट की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक जैन ने अपने उद्बोधन में लायन्स क्लब और सहयोग कर्ता समाजसेवी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पुनीत कार्य रोगी और आम जन के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता ने भी इस पुनीत कार्य के प्रेरणास्त्रोत बने लायन अविनाश पाटनी की प्रशंसा की।
क्लब सचिव रमाकांत काबरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक जैन, क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता, समाजसेवी मालचंद सुराणा के साथ ही मनीष सुराणा, रोहित सुराणा, अन्नु कुमार सुराणा, अविनाश पाटनी, संजय गोयल, पदमचंद जैन, पीयूष लुहाडिय़ा, शशिकांत पाटोदिया, राकेश गंगवाल, डॉ. परसाराम, डॉ. अंजना गुप्ता आदि मौजूद रहे।