सिलोरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग

Spread the love


भाजपा के कमल कुमावत ने सांसद को लिखा पत्र


मदनगंज-किशनगढ़.
भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़ विधानसभा आईटी सह प्रभारी कमल कुमावत ने ग्राम पंचायत सिलोरा पंचायत समिति मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने के लिए सांसद भागीरथ चौधरी को पत्र लिखा है। कमल कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत सिलोरा जहाँ पंचायत समिति मुख्यालय एवं नेशनल हाइवे होने के चलते मुख्यालय की 33 ग्राम पंचायत आती है। जहाँ अपने कार्य के लिए पंचायत समिति मुख्यालय पर दूर दराज पंचायतों के ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। वही आवागमन का मुख्य रास्ता सिलोरा हाइवे की ओर से होने के चलते आस पास की 8- 10 पंचायतों के निवासियों का प्रतिदिन अपने दैनिक कार्य के लिए सुबह शाम आवाजाही बनी रहती है। एनएच हाइवे होने के कारण अनेको बार राहगीर हादसे के शिकार हो जाते है जिसके चलते मरीज को आनन-फानन में निकटतम कोई स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण गंभीर घायलावस्था में किशनगढ़ स्थित 7 किलोमीटर दूर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल ले जाया जाता है। लेकिन किशनगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल में भी पर्याप्त संसाधनों की कमी के चलते अधिकतर मामले अजमेर के लिए कर दिए जाते है। कई बार देखा गया है कि मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते ग्रामीणजन हल्की खांसी बुखार होने पर अस्पताल जाने से भी कतरा रहे है। क्योंकि अस्पताल जाने से संक्रमित होने का डर बना रहता है। पत्र को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं मुख्यमंत्री को भी ट्विटर के जरिये कार्यालय में प्रेषित किया है।

आरएसएस करेगा मरीजों की मदद

कोरोना महामारी से आम जनता की परेशानी को देखते हुए आरएसएस ने प्रत्यक्ष रूप से सक्रिय होने का निर्णय किया है। डॉक्टर हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान किशनगढ़ की बैठक 15 मई 2021 को सुमेर सिटी सेंटर के पास कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मंत्री रामअवतार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विल दास दरगड़ एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सेवा कार्य हेतु कुछ निर्णय लिए गए। इसमें पालक के नाते विल दास, नगर में प्रमुख के नाते अभिषेक विजयवर्गीय, सह प्रमुख राहुल मालाकार को जिम्मेदारी दी गई। अभिषेक विजयवर्गीय ने बताया कि इस सेवा कार्य के दौरान 19 प्रकल्पों को हाथ में लेकर यह समिति कार्य करेगी। प्रकल्प के प्रमुखों की घोषणा करते हुए बताया कि कोरोना पीडि़त परिवारों को भोजन वितरण के लिए अभिषेक विजयवर्गीय 9829927302, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने और भोजन व्यवस्था गिरधर पुरोहित 9214588433, चिकित्सा संबंधित सहयोग पंकज पहाडिय़ा 9829270110, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्टीम मशीन की व्यवस्था रतन शर्मा 7014778890, चिकित्सा परामर्श सहायता डॉ. मनीष शर्मा 9784193098 को दी गई। अंतिम संस्कार हेतु सहयोग पवन जैन 9829289004, अन्य संस्थाओं से संपर्क रामप्रसाद शर्मा 9828113638, वैक्सीनेशन केंद्र पर सहयोग व कैंप लगवाना गोपाल प्रजापत 9928683950, काढ़ा व मास्क वितरण शंकर साहू 9950973609, प्लाज्मा में रक्तदान उपलब्धता अंकित शर्मा 9571833209, कोविड सेंटर पर सहयोग दिनेश सैन 9251010049, सैनिटाइजेशन करना भगवती 9680518601, लोकेश 8823987281 को सौंपी गई। रक्तदान शिविर किशन बंग 7340366557, आयुष काढ़ा वितरण हेमंत सोनगरा 9024000951, जिन परिवारों में सहयोगी नहीं है उनकी संभाल दीपक शर्मा 9414213825, जिन परिवारों में दिवंगत हो गए सहयोगी व शिक्षा संबंधित सुविधा उपलब्ध कराना व अन्य सहायता वि_ल दास दरगड़ 9828260538, आर्थिक टोली राजेश कलवार 9829144402, अन्य कार्य गोला बनाना, चिरंजीवी सहायता, घरों में दवाइयां, पत्र आदि मोहित नंगलिया 9950577700, प्रेस नोट एवं मीडिया संबंधित मनोज मेघवंशी 8824732917 को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *