सिंधी समाज ने मनाया पकवान दिवस

Spread the love

भीम सेना मनाएगी अंबेडकर जयंती कार्यक्रम
जयपुर।
अजमेर जिले के किशनगढ़ में सिन्धु नवयुवक संघ के तत्वाधान में सिन्धी पकवान दिवस भगवान झूलेलाल मन्दिर प्रांगण में मनाया गया। समाज बंधुओं ने आमंत्रित मेहमानो को सिन्धी समाज का प्रसिद्ध व्यंजन दाल पकवान और ब्रेड पकोड़ा खिलाया एवं चाय पिलाई। संघ सचिव गिरधारी अमरवानी ने बताया भवन सेनेटाइज किया गया। साथ ही अल्पाहार में 3 घन्टे का समय रखा गया ताकि 100 जनों से ज्यादा वहां एकत्रित न हो सके। सांस्कृतिक मन्त्री करण मेघानी ने बताया कि अतिथियों का माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाया गया। इनमे ललित शर्मा, मुरली भाई हासानी, निर्मल कोडवानी, नानक खेमानी, मनोज किशनानी, भाजपा नेता विकास चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन बंग, पुनीत जैन, योग समिति से कैलाश कुमावत, कुमावत महिला मंडल अध्यक्ष पार्वती कुमावत संघ का स्वागत किया गया। इसमे संघ के पदाधिकारी विष्णु मेघानी, डॉ. किशोर मंगनानी, मुकेश मेघानी, काली गुरनानी, हेमन्त चन्दीरामानी, राम भाई नानवानी, गिन्नी भाई रामनानी, नरेंद्र खट्वानी, अशोक फतनानी द्वारा स्वागत किया गया।
गिन्नी रामनानी ने बताया कि पिशुभाई मुलानी, हैप्पी मुलानी, निक्की मुलानी, सोनू गोपलानी, तनु मेघानी, लविना मेघानी, वीना सेवक रामानी, कोमल देवलानी आदि ने सहयोग किया। हाऊसिंग बोर्ड के सभी समाज पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। अंत मे विष्णु मेघानी, गिरधारी अमरवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मनाई ज्योतिबा फुले जयंती

महात्मा ज्योतिबा फुले की 194 जयंती पर भीम सेना किशनगढ़ ने महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब अम्बेडकर की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए रैली स्थगित करते हुए जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्किल पर दीप दानोत्सव व बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाए। इसके साथ ही मास्क वितरण किया जाएगा। इस दौरान भीम सेना संरक्षक जसराज मेघवाल, अध्यक्ष कैलाश किराडीया, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश बुगालिया, महासचिव अशोक भाटी, संगठन मंत्री रामदेव जोरम, धर्मराज नोगिया, राज खींची, अशोक मेघवाल बरना, हनुमान मेघवाल, शांति लाल खटीक, दिनेश खोरवाल, फूलचन्द मेघवंशी, राकेश मेघवाल, कैलाश मेघवाल, बंशीधर दीवान, आशीष डाबरीया, पंकज डाबरीया, विनीत डाबरीया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *