साइकिल मैन ऑफ इंडिया का केजीआर शिक्षण संस्थान में स्वागत

Spread the love

केजीआर शिक्षण संस्थान भानपुर कला में गुरुवार को साइकिल मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध नीरज कुमार प्रजापति निवासी सोनीपत हरियाणा का निदेशक रूपसिंह डोई ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान निदेशक ने स्वरचित पंक्तियों

खूब देखी हैं हसरतें कोई गुला पे गुल खिला तो सही,
सोचते बहुत हैं तेरे जैसे तू सोच के तेरी राहों पे चला तो सही।।
से नीरज कुमार का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विद्यार्थियों को साइकिल मैन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया। इस दौरान नीरज कुमार ने बताया कि मेरी इस यात्रा का लक्ष्य 1,11,111 किलोमीटर साइकिल चलाने का है, जो पूरे देश में घूम कर पूरी की जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य वर्तमान में खेती में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग बहुत हो रहा है। इसका सीधा बुरा प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मैं इस साइकिल यात्रा पर निकला हूं। जिससे किसान अपनी खेती में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग नहीं करें। मेरा उद्देश्य सिर्फ ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का है। उन्होंने बताया कि आज तक की 25,427 किलोमीटर की यात्रा में हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान घूम चुका हूं। मैं कृषि विश्वविद्यालय, कॉलेजों, ृिषि विज्ञान केंद्र व गांव की चौपालों पर जाकर ऑर्गेनिक खेती का प्रचार प्रसार कर रहा हूं।
इस दौरान नीरज कुमार ने संस्था के निदेशक, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *