रेलवे ने किए राशन किट वितरित

Spread the love


जयपुर.
रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर कुली, खानपान वेंडरों, सफाई कर्मी, पार्सल लोडर इत्यादि को राशन किट वितरित किए। रेलवे कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक विषमता के परिदृश्य में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे वर्ग की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन की प्रेरणा व निर्देशानुसार बुधवार को अलवर, सीकर और स्टेशन पर काम करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर कामगारों को राशन सामग्री के किट का वितरण रेलवे अधिकारियों द्वारा किया गया। सहायता प्राप्त करने वालों में कैटरिंग वेंडरों, सफाई कर्मियों, कुली, पार्किंग एवम पे एंड यूज सुविधा के कर्मचारीए, पार्सल लोडिंग कर्मी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त कार्यरत कुलियों को रूपये 3000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई। राशन सामग्रियों में प्रत्येक कर्मी को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, 2 किलो खाने का तेल, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 2 किलो आलू तथा मिर्च, धनिया, हल्दी, गरम मसाला और चाय पत्ती के एक एक पैकेट दिए गए। इस कार्य के लिए रेलवे कर्मचारियों ने आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर अधिकारियों के साथ स्टेशन अधीक्षक एवमं कई रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीपल पूर्णिमा पर किया पौधरोपण

जयपुर के विद्याद्यर नगर क्षेत्र में पीपल पूर्णिमा पर पीपल के 2100 पौधों के पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। पीपल पूर्णिमा के दिन सभी प्रकार के शुभ मांगलिक कार्य किये जाते है। अग्रवाल समाज सेवार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में 24 घण्टे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों के रोपण का कार्य शुरू किया गया। इस अभियान का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष विधानसभा गुलाब चंद कटारिया, विद्याधर नगर विधानसभा के विधायक नरपतसिंह राजवी, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, अग्रवाल समाज सेवा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी, चन्द्र प्रकाश भाडेवाला, महामंत्री जगदीश ताड़ी, ट्रस्टी रमेश नारनोली, कैलाश मित्तल, प्रह्लाद राय अग्रवाल, ओमप्रकाश इंटोवाला बोर्ड ऑफ ट्रस्टी द्वारा एक एक पीपल के पौधे का पौधारोपण कर किया गया! इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन शिवदयाल मित्तल (शिवम) एवं टीम 10 के द्वारा सम्प्पन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *