रविवार को छतों और बालकनी से करेंगे प्रदर्शन

Spread the love

स्वदेशी जागरण मंच की पेटेंट फ्री वैक्सीन की मांग का अभियान


जयपुर.
स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान प्रदेश की 17 जून रात्रि को बैठक आयोजित की गई। इसमे निर्णय लिया गया कि 20 जून रविवार को प्रात: 11 बजे विश्व जागृति दिवस पर राजस्थान के प्रत्येक परिवार के सदस्यों के द्वारा अपने अपने घरों की छतों, बालकनी, दरवाजों पर कोरोना पेटेंट फ्री वैक्सीन एवमं दवाई निर्माण की छूट देने का दबाव बनाने के उद्देश्य से जन प्रदर्शन किया जाएगा। सनद रहे कि 11 मई 2021 से संपूर्ण भारत में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सर्व सुलभ वैश्विक फ्री टीकाकरण ऑनलाइन पिटीशन हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है जिसमे अब तक लगभग 14 लाख लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर इस अभियान को अपना समर्थन प्रदान किया है। मंच के उक्त अभियान के परिणामस्वरूप ही भारत सरकार ने डब्ल्यूटीओ में प्रस्ताव दिया है की विश्व की 780 करोड़ आबादी के त्वरित और आवश्यक रूप से जरूरी है कि कोरोना वैक्सीन एवम दवाओं का निर्माण मानव कल्याण के लिए पेटेंट मुक्त होना जरूरी है जिसे डब्ल्यूटीओ ने विचारार्थ मान लिया है। स्वदेशी जागरण मंच जब तक कोरोना वैक्सीन और दवाइयों के निर्माण को डब्ल्यूओ पेटेंट फ्री नहीं कर दे तब तक अपने वैश्विक सरल सुलभ वैक्सीन एवम दवाई पेटेंट फ्री अभियान को जन आन्दोलन को सार्थक परिणाम की प्राप्ति तक चलाता रहेगा। राजस्थान प्रदेश की बैठक में स्वदेशी जागरण की बैठक में प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र दुबे, सह संयोजक सतीश आचार्य, विचार विभाग प्रमुख जयसिंह शक्तावत ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि चूंकि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन नहीं हो सकता है। अत: इसकी बजाय उक्त पेटेंट फ्री वैक्सीन प्रदर्शन कार्यक्रम पर्याप्त सामाजिक दूरी रखते हुए परिवार सहित आपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर अपने अपने घरों की छतों बालकोनी अथवा दरवाजों पर खड़े होकर कोरोना वैक्सीन पेटेंट फ्री स्लोगन लिखी तख्तियों बैनर आदि लेकर लहराकर किया जाए। ऐसे प्रदर्शनों का ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर प्रदर्शन किया जाएगा ताकि डब्ल्यूटीओ पर कोरोना वैक्सीन एवम दवाइयां पेटेंट फ्री करने का दवाब बने विश्व के हर व्यक्ति को फ्री वैक्सीन मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *