यूको बैंक का मैनेजर व कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Spread the love

जयपुर। प्रदेश में आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी एसीबी के शिकंजे में आ रहे हैं। इसके बाद भी भ्रष्टाचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में रोज कहीं न कहीं रिश्वतखोरी का मामला पकड़ में आ ही जाता है। हाल ही दौसा जिले में दो उपखंड अधिकारी व एक आला पुलिस अधिकारी भी रिश्वत के मामले में एसीबी के हत्थे चढ़ गए थे। अब तक दौसा जिले में एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बाद भी जिले में अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में कई अधिकारी-कर्मचारी जेल की हवा खा रहे हैं। उसके बाद भी रोज रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं। अकेले दौसा जिले में ही पिछले दो माह में आधा दर्जन से भी अधिक अधिकारी कर्मचारी रिश्वत मांगने के मामले में जेल जा चुके हैं। लेकिन अभी तक भी जिले में भ्रष्टाचार का ग्राफ कम नहीं हो पा रहा है।

किसान से लिए पांच हजार रुपए

मंगलवार को एक बार फिर एसीबी की जयपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के मानपुर कस्बे के यूको बैंक के प्रबंधक रामचंद्र मीणा व बैंक के कैशियर दीपक खंडेलवाल को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसीबी के निरीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि यूको बैंक के प्रबंधक व कैशियर ने पीडि़त किसान को किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण दिलवाने के रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए बैंक के प्रबंधक ने 8 हज़ार रिश्वत की मांग की थी। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद 6 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। मंगलवार को किसान से रिश्वत की राशि के रूप में 5 हजार रुपए बैंक के कैशियर दीपक खंडेलवाल ने बैंक मैनेजर रामचंद्र मीणा के नाम से लेकर रख लिए। इस पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बैंक के प्रबंधक रामचंद्र मीणा व कैशियर दीपक खंडेलवाल को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *