फुलेरा में होगा रेलवे वैगनों का रख-रखाव

Spread the love

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया डिपो का उद्घाटन

जयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को फुलेरा में वैगन आरओएच डिपो का फीता काटकर उद्घाटन किया। फुलेरा कस्बे में इस डिपो के बनने से वैगनों का नियमित अनुरक्षण कार्य फुलेरा में हो सकेगा। माल गाडिय़ों के सुरक्षित संचालन के लिए इनका निरीक्षण, रखरखाव एवं नियमित ओवर हॉलिंग किया जाना अति आवश्यक है। इसके मद्देनजर फुलेरा में आरओएच डिपो बनाया गया है।

हर माह 100 वैगन की होगी ओवर हॉलिंग

जयपुर मंडल के फुलेरा स्थित वैगन केयर कॉम्पलेक्स उत्तर पश्चिम रेलवे में मालगाड़ी के वैगनों की जांच का एकमात्र केंद्र है। इस कॉम्पलेक्स में आरओएच शेड के जुडऩे से यहां हर महीने 100 वैगन की नियमित ओवर हॉलिंग की जा सकेगी। इसकी क्षमता को बाद में आवश्यकता के अनुसार 200 वैगन प्रति माह तक बढ़ाया जा सकता है। फुलेरा कस्बे में 26.88 करोड़ की लागत से बने इस शेड में 100 गुना 24 मीटर की दो लाइनें हैं, जिसमें ओवर हेड क्रेन, व्हील लेथ, स्टोर, मेंटेनेंस सेक्शन एवं प्रशिक्षण के लिए प्रशासनिक भवन बनाए गए हैं।

रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

इस शेड के उद्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक के साथ सुधीर गुप्ता प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, बृजेश कुमार गुप्ता मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, मंजूषा जैन मंडल रेल प्रबंधक जयपुर, आदित्य मंगल अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशंस, शशिकिरण उप महाप्रबंधक सामान्य, अमित स्वामी वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरिज एंड वैगन, मुकेश सैनी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय एवं जयपुर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सुबह जयपुर से विशेष रेलगाड़ी से जयपुर फुलेरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए फुलेरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फुलेरा कस्बे में स्थित रेलवे चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही खेल परिसर का भी निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *