जनसुनवाई 5 को, आमजन की समस्याओं का होगा निस्तारण

Spread the love

सीकर। सीकर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 5 अप्रेल को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया कि आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आम जनता की परिवेदनाओं, समस्याएं पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, सडक़ आदि की सुनवाई कर शिकायतों के त्वरित निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। अन्य विभागों के प्रकरणों की जनसुनवाई इनके बाद की जावेगी। त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के अन्तर्गत आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के अतिरिक्त सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण, असन्तुष्ट परिवादियों की परिवेदनाओं का सत्यापन, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एक से अधिक विभागों के स्तर से समाधान किया जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2011 व राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के तहत प्राप्त आवेदनाओं के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सचिव नगर सुधार न्यास, अधीक्षण अभियन्ता, पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, एवीवीएनएल, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, श्रम विभाग, आयुक्त नगर परिषद जन सुनवाई में उपस्थिति रहेंगे। जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारी हाथों हाथ निस्तारण का प्रयास करेंगे, जिससे कि लोगों को जल्दी से जल्दी राहत मिल सके। लोगों से जनसुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है, जिससे कि उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *