चाकसू न्यायालय परिसर में किया पौधरोपण

Spread the love


जयपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम के निर्देशानुसार 5 जून को सिविल न्यायालय परिसर चाकसू में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश क्रम संख्या 15 चाकसू विकास राम चौधरी एवं महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 19 चाकसू प्रेम प्रकाश जीनगर ने परिसर में पांच पौधे लगाए एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, निवर्तमान महासचिव सुनील कुमार शर्मा, पूर्व महासचिव सरवन लाल शर्मा, पूर्व सांस्कृतिक सचिव कविता जगरवाल, सुरेंद्र बैरवा आदि अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मचारी रीडर राधेश्याम बैरवा, स्टेनो मनोज शर्मा एवं लिपिक जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे

पेड़ों से बढ़ेगा आक्सीजन का स्तर


मदनगंज-किशनगढ़.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को मां भारती रक्षा मंच के तत्वावधान में न्यू रेलवे स्टेशन परिसर के पश्चिमी छोर स्थित पर्यावरण रक्षा उद्यान मे 21 विविध प्रकार के पौधे रोपे गए। रोपे गए पौधों में नीम, शीशम, गुलमोहर इत्यादि थे। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने किसी शुभ अवसर पर कम से कम एक वृक्ष लगाए तो प्रकृति में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ेगा। ऑक्सीजन का स्तर बढऩे से निश्चित तौर पर मनुष्य स्वस्थ रहेगा। सांसद चौधरी ने मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा की अगुवाई में गठित मां भारती रक्षा मंच की प्राणवायु बढ़ाने में सहायक पौधारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम अध्यक्ष उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने पौधारोपण को आज की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि प्रकृति के असंतुलन ने हीं विश्व में नई-नई बीमारियों को जन्म दिया है और इस असंतुलन को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर ही ठीक किया जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उप सभापति मनोहर तारानी, भाजपा नेता डॉ. विकास चौधरी व स्टेशन अधीक्षक राजाराम बंजारा ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथियों ने पर्यावरण प्रभारी सुरेश सारडा के निर्देशानुसार अलग-अलग पौधारोपण भी किया। इस दौरान मंच से जुड़े लक्ष्मीनारायण सोनगरा, राजेश नवहाल, श्याममनोहर पाठक, अश्वनी परिहार, राकेश सोनी, डॉ. अनिल पालीवाल, अशोक गोयल, गणेश दायमा, गिरिराज दायमा व संजय कोहली ने मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ आगंतुक अतिथियों को मंच गतिविधियों की जानकारी देते हुए पर्यावरण रक्षा उद्यान के बारे में विस्तार से बताया। पौधरोपण कार्यक्रम में विपिन काबरा, ऋषि छापरवाल, आदित्य अजमेरा, प्रभु दयाल कुमावत, रवि कुमावत, चंद्रेश कुमावत, प्रकाश चंद निर्दोष, शंकर सिंह, नवीन अग्रवाल, ज्ञानप्रकाश माहेश्वरी व मनीष जांगिड़ आदि कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण किया। नवीन रेलवे स्टेशन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोपे गए पौधों की देखभाल का जिम्मा मां भारती रक्षा मंच ने लिया है।

स्मृति संस्थान ने लगाए पौधे
मदनगंज-किशनगढ़.
डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर की पुण्यतिथि व विश्व पर्यावरण दिवस पर किशनगढ़ नगर में अनेकों स्थानों पर 101 पौधे लगाए। डा. हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान प्रांगण, नामदेव स्कूल, भील बस्ती, हाउसिंग बोर्ड, हाउसिंग बोर्ड मंदिर, डाक बंगला, माधव विद्यापीठ आदि आदि स्थानों पर 101 पौधे लगाकर पौधरोपण कार्य पूर्ण किया गया। डा. हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि नगर में अनेकानेक स्थानों पर कार्यक्रम कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक राम अवतार अग्रवाल ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा आम, जामुन, पीपल, आंवला, बीलपत्र और नीम के पेड़ लगाए जो आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेंगे व पक्षियों को फल भी प्राप्त होंगे। अपना संस्थान के प्रमुख रामप्रसाद शर्मा ने अनेक पेड़ों की देखभाल करने व उन्हें जल पिलाने का संकल्प ले रखा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी पेड़ों की सार संभाल करना एवं नगर को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
इस कार्यक्रम में विभाग के सह कार्यवाह हेमराज तिवारी, जिला सेवा प्रमुख रूपेंद्र सिंह, नगर कार्यवाह गोपाल प्रजापति, सह नगर कार्यवाह अभिषेक विजयवर्गीय, मोहित नागलिया, नीरज यादव, पवन जैन, जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक पारीक, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष दीपक शर्मा, राहुल, सत्यनारायण पंवार, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मैनावत, पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र कर्णावत, मातृशक्ति प्रमुख ममता रांवका, सरिता मंत्री, सह सचिव भगवान बाहेती, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *