कोरोना के एक दिन में आए 25 हजार नए केस

Spread the love

देश में कोरोना से संक्रमण के मामले फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। रविवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 25,320 नए केस सामने आए हैं। यह 84 दिनों में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,13,59,048 हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर 2020 को देश में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा

देश में कोरोना से अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 1,58,607 पर पहुंच गया है। रविवार को देश में कोरोना से 161 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले 44 दिनों में सर्वाधिक है। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी डेटा में दी गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या बढक़र 2,10,544 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 96.75 फीसदी हो गई है। शनिवार को कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 96.82 फीसदी थी। 161 मौतों में, 88 महाराष्ट्र, 22 पंजाब और 12 केरल में हुई हैं।

एक करोड़ के पार हुए मरीज

भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख की संख्या को पार कर गया था। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चला गया। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था।

सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में

अब तक देश में 1,58,607 मौतें हुई हैं, जिसमें 52,811 महाराष्ट्र, 12,543 तमिलनाडु, 12,387 कर्नाटक, 10,939 दिल्ली, 10,288 पश्चिम बंगाल, 8,745 उत्तर प्रदेश और 7,182 आंध्र प्रदेश में हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें 70 फीसदी से ज्यादा मौतें साथ में कोई दूसरी बीमारी होने के कारण हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *