कोरोना : अकेले महाराष्ट्र में साढ़े सोलह हजार मरीज, दुनिया में भारत फिर तीसरे नंबर पर

Spread the love

पिछले कुछ दिनों से देश में बढ़ रहे मामले बता रहे हैं कि हालात फिर से पिछले साल जैसे ही होते जा रहे है। पिछले चौबीस घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार 291 पर पहुंच गया है, जिसमें से 16, 620 मरीज अकेले महाराष्ट्र में पाए गए हैं। इस दौरान 17 हजार 455 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 118 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे खराब हालात महाराष्ट्र के हैं। यहां रविवार को 16,620 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो 30 सितंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है। पिछले एक महीन में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में ढाई लाख का इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में 14 फरवरी तक 20 लाख 64 हजार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 14 मार्च को यह आंकड़ा 23 लाख 14 हजार पर पहुंच गया है। इनमें से 94,686 मरीज सिफ सात दिन में बढ़े हैं।

अमेरिका में सबसे ज्यादा मरीज

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में इस हफ्ते भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका पर कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ है और वहां सबसे ज्यादा मरीज हैं। कोरोन संक्रमितों की संख्या के मामले मेें दूसरे नंबर पर ब्राजील है। अमेजॉन क्षेत्र में वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से ब्राजील में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 हो गई है। कोरोना से अब तक 1 लाख 58 हजार 725 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 करोड़ 10 लाख 7 हजार 352 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अुनसार रविवार तक देश में 2 करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नासिक ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 16,620 केस सामने आए हैं। पिछले साल 1 अक्टूबर के बाद यह पहला मौका है, जब यहां एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इस दौरान 50 लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 23.14 लाख हो गई है। अब तक 52,861 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नासिक सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में यहां कुला मरीजों की संख्या बढक़र 6,43,696 हो गई। दिल्ली में शुक्रवार को ४३१ नए केस मिले थे। यह 2 महीने में सबसे ज्यादा थे। दिल्ली में गुरुवार 409 और शनिवार को 419 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।
पंजाब में रविवार को 1,501 केस सामने आए वहीं 20 लोगों की मौत हुई। उधर आंध्र प्रदेश में जनवरी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा 298 केस सामने आए। वहीं अरुणाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से एक भी केस सामने नहीं आया है। केरल में रविवार को 2,035 लोग कोरोना संक्रमित मिले। गुजरात में रविवार को 775 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *