कश्मीर के लिए बलिदान दिया मुखर्जी ने

Spread the love

भाजपा ने मनाई श्यामाप्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि


मदनगंज-किशनगढ़.
भारतीय जनता पार्टी मदनगंज मंडल के तत्वाधान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई। जम्मू कश्मीर के भारत मे पूर्ण विलय के साथ एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नही चलेंगे-नही चलेंगे के नारे के साथ सत्याग्रह के माध्यम से राष्ट्र भक्ति प्रेरणा की अलख जगाने वाले मुखर्जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। भारत माता एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर मंडल अध्यक्ष किशन बंग एवं सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री जगदीश सोनगरा ने किया एवं अंत में पंकज पहाडिय़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पूर्व सभापति पारसमल बाकलीवाल, जिला उपाध्यक्ष किशन गोपाल दरगड़, महेंद्र पाटनी, महिला कार्यकर्ता संतोष देवी पारीक द्वारा डॉ. मुखर्जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए उनके राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम एवं समर्पण पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्र सेवा करने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। श्रद्धांजलि देने के पश्चात रविंद्र रंगमंच के पास स्थित गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर वाटिका में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाव का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष वाहिद मंसूरी, कोषाध्यक्ष कमल जैन, पार्षद अनिल राव, बिरजू सिंह नरुका, ओम यादव, मानेन्द्र सिंह खंगारोत, मानाराम जाट, अजित जैन, रामदेव प्रजापत, पवन शर्मा, आशा देवी वैष्णव, बनवारी लाल डागा, सुनील दरड़ा, राजकुमार लुहाडिय़ा, सूर्यप्रकाश खण्डेलवाल, मनीष भूपारिया, हर्षित अजमेरा, सुशील दाधीच, हेमन्त शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इसी तरह वार्ड 12 से पार्षद प्रत्याक्षी कालूराम भोपारिया के नेतृत्व में बलिदान दिवस कार्यक्रम हुआ। इसमे भी डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस को याद किया गया। इस दौरान कंवरी लाल, मदन नाथ, विशाल राव, रामवतार राव, आरिफ अली, नंदा रेगर, मनोहर भोपारीया, ओमपरकाश राव, लक्ष्मण रेगर, विशाल कांवरिया, राहुल चौहान, सुरजीत बैरवा, किशन खोरवाल, ओमप्रकाश नोगीया, किशन और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़ मंडल के तत्वाधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम वार्ड नंबर 47 के पार्षद शंकर शर्मा के नेतृत्व में कायस्थ समाज मुक्तिधाम में आयोजित किया। इसमें महेंद्र पाटनी, भाजपा नेता विकास चौधरी, जुगल शर्मा ने मुखर्जी के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, मंडल उपाध्यक्ष विपिन काबरा, महामंत्री भागचंद चौधरी, पार्षद विक्रम गुर्जर, तानसेन हाडा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र कोरानी, शंकर नायक, विजय सोलंकी, सत्तू गुर्जर, श्योजी गुर्जर, ललित मालाकार, प्रभु दयाल कुमावत, सीमा कुमावत, विकी खान, सुरेंद्र माथुर, शकुंतला माथुर, कनीजा बेगम, ललिता नायक, चंदा वैष्णव, लक्ष्मण नायक, गोपीचंद लखन, हिमांशु टाक, दीपेंद्र सिंह एवं अनेक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *