अजमेर सांसद चौधरी ने लगवाई कोविड 19 की पहली डोज

Spread the love

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को अजमेर जिले में चल रहे संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी की। इसके साथ ही उन्होंने कोविड वेक्सीनेशन सेन्टर वाले चिकित्सा संस्थानों का दौरा भी किया।

सभी लगवाएं कोविड वैक्सीन

किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में जाकर सांसद चौधरी ने कोविड 19 वेक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस दौरान किशनगढ़ नगरपालिका के सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशन बंग, विकास जी चौधरी एवं अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल जैन के साथ सांसद चौधरी ने आमजन से कोविड 19 वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस दौरान सांसद चौधरी ने कहा कि आज देश में निर्मित स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं कोरोना से लडऩे में सक्षम है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिए आम जन को आगे आकर अच्छे एवं सच्चे नागरिक का परिचय देना है।
भाजपा किशनगढ़ एवं मदनगंज मण्डल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद बनवारी डागा, विमल बडज़ात्या, राजीव शर्मा, प्रेमराज राठी, सूर्यप्रकाश शर्मा, राजू शर्मा युवा मोर्चा पार्षद सुरेन्द्र सिंह शेखावत, हिम्मत सिंह शेखावत, तानसेन हाडा, भागचन्द कुमावत, विक्रम गुर्जर, शंकर शर्मा, मानाराम जाट, मानवेन्द्र सिंह, मनीष टेलर, मनीष खंगारोत, बिरजू सिंह नरूका, अनील राव, मण्डल पदाधिकारी अनिल पालीवाल, पुनीत जैन, सुरेश पटवारी, कैलाश गैना, सन्नी राव, मनीष बंजारा, रामदेव प्रजापत, कमल जैन, रमाकांत शर्मा, पवन शर्मा, रजनीश सैन, सुशील दाधीच, कृष्णगोपाल शर्मा, कैलाश तंवर वाहिद मंसूरी, सतीश पाराशर, पृथ्वीराज सिंह, ओम वैष्णव, रहिस खान, शंकर वैष्णव, जगवीर चौधरी, जीवण चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *