होली मिलन में बाबुल सुप्रियो ने पार्टी कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा

Spread the love

कोलकाता। केन्द्रीय मंत्री व पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविवार को होली मिलन समारोह में एक पार्टी कार्यकर्ता पर भडक़ गए। इतना ही नहीं, आरोप है कि सुप्रियो ने कार्यकर्ता को कई थप्पड़ तक लगा दिए।
हुआ यूं कि रविवार को टॉलीगंज में होली मिलन समारोह था, जिसमें बाबुल सुप्रियो को भी पहुंचना था। इस कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो को दोपहर 12 बजे आना था, लेकिन वे निर्धारित समय से काफी देर बाद करीब ढाई बजे कार्यक्रम में आए। काफी देर से उनका इंतजार कर रहे कार्यकर्ता पहले ही काफी परेशान थे। इसके बाद जैसे ही वे आए तो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और कार्यक्रम में चलने के लिए कहा, लेकिन वो स्वागत स्थल पर पहले से मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत करने लग गए। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने बाबुल सुप्रियो को टोक दिया कि आप पहले ही काफी देर से आए हैं और अंदर लोग काफी देर से आपका इंतजार कर परेशान हो रहे हैं। यह सुन बाबुल सुप्रियो कार्यकर्ता पर काफी गुस्सा हो गए और उसे चुप रहने के लिए कहा। आरोप है कि मीडिया कर्मियों से बातचीत खत्म होने के बाद बाबुल सुप्रियो उस कार्यकर्ता को पार्टी ऑफिस के अंदर ले गए और उसे थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना वहां मौजूद मीडिया कर्मी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली तो बाबुल सुप्रियो ने उस मीडिया कर्मी का मोबाइल छीन लिया और काफी देर बाद वापस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.