
विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित
अजमेर। अजमेर जिले के मदनगंज-किशनगढ़ में मां भारती रक्षा मंच के द्वारा हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2078 के पहले दिन मंगलवार सुबह 8 बजे मुख्य चौराहे पर मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा के नेतृत्व में दोपहिया व चौपहिया वाहनों पर स्टीकर व पताका लगाकर नववर्ष का स्वागत किया गया। सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं व मंगलकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान मंच के राजेश नवहाल, उपाध्यक्ष सुरेश शारदा, कोषाध्यक्ष विनोद झँवर,सचिव राकेश स्वर्णकार, डॉ विनय सिंह चौहान, चन्द्रप्रकाश शर्मा, श्याम मनोहर पाठक, अशोक शर्मा, अशोक गोयल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शाम को मंच के द्वारा मुख्य चौराहे पर हिंदू नववर्ष का स्वागत आतिशबाजी एवं ढोल बजाकर नव वर्ष की खुशी का इजहार किया गया। मंच के सचिव राकेश स्वर्णकार ने बताया कि विक्रम संवत 2078 हिंदू नववर्ष के आगाज पर मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, गोविंद बाहेती, राजेश नवहालए एवं सांसद भागीरथ चौधरी एव भाजपा युवा नेता विकास चौधरी के सानिध्य में आतिशबाजी और जय श्री राम के नारों से चौराहे को गुंजा दिया।
मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोली ने बताया कि आतिशबाजी के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अश्विनी परिहार, सचिव राकेश सोनी सहित अशोक शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, हर्षवर्धन राव, गिरिराज दायमा, महेंद्र सिंह, रवि कुमावत, लाभ सिंह, अमित दाधीच, विपिन काबरा, चिराग सोनी, चंद्रशेखर कुमावत, जगदीश मंगलिहारा, सूर्यप्रकाश शर्मा, दीपक कुमावत, चंद्रशेखर गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, चन्द्रेश कुमावत एवं ललित हासानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बनाई रंगोली, की आतिशबाजी
जयपुर। जयपुर शहर के टोंक फाटक क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस बार भी भारतीय नववर्ष जेपी कॉलोनी चौराहे पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां रंगोली बनाई गई और आतिशबाजी की गई। साथ ही सभी के तिलक कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपेश मिश्रा अध्यक्ष युवा मोर्चा महेश नगर और मंडल व संभाग अध्यक्ष जयपुर विप्र महासभा के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 145 के पार्षद नरेश शर्मा, सुनील शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विप्र महासभा, अनिल शर्मा पूर्व पार्षद, जितेंद्र अजमेरा, मंडल अध्यक्षए अमित जायसवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व कई गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
