हिंदी का ही करें अधिक प्रयोग

Spread the love

जयपुर रेल मंडल पर राजभाषा प्रयोग प्रसार समिति की बैठक


जयपुर.
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को सरकारी कामकाज में राजभाषा के प्रयोग प्रसार पर एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सभी शाखा अधिकारियों सहित मुख्य कार्यालय अधीक्षकों ने भाग लिया। इस ऑनलाइन बैठक में मंडल रेल प्रबंधक जैन ने बताया कि सभी सरकारी कामकाज सहित कर्मचारी हित के कागजातों में हिंदी का ही प्रयोग करना चाहिए ताकि हिंदी के सम्मान के साथ-साथ कर्मचारी भी स्वयं के मामलों के कागजात आसानी से पढ़ सकें। सरकारी कामकाज में बढ़ते कंप्यूटर के प्रयोग पर हिंदी टूल के माध्यम से राजभाषा का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। बैठक की शुरुआत में मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा मनोज कुमार गर्ग ने मंडल पर हिंदी के प्रयोग को संतोषजनक बताया तथा आगे भी यही स्तर बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को महाप्रबंधक राजभाषा शील्ड तथा नगर राजभाषा शील्ड प्राप्त होने का गौरव वर्ष 2020 व 2019 में प्राप्त हो चुका है। बैठक का संचालन जितेंद्र सिंह राठौड़ वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया।

बंद रहेगा शिकारपुरा फाटक


रेल पथ मरम्मत कार्य हेतु समपार फाटक संख्या-73 (शिकारपुरा फाटक, जयपुर-सवाईमाधोपुर सेक्शन) सांगानेर-शिवदासपुरा के मध्य रेल पथ मरम्मत के कारण दिनांक 23 जून को 4 बजे से दिनांक 24 जून को 7 बजे तक बन्द रहेगा। उत्तर पष्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेल पथ मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 23.06.21 को 16.00 बजे से दिनांक 24.06.21 को 07.00 बजे तक समपार फाटक संख्या-73 (शिकारपुरा फाटक, जयपुर-सवाईमाधोपुर सेक्शन) सांगानेर-शिवदासपुरा के मध्य बन्द रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *