
कोरोना संक्रमितों की संख्या 10657, स्वस्थ हो चुके 9566
सीकर। कोरोना वायरस की यह लहर खरतनाक साबित हो रही है। सीकर जिले में शनिवार को 182 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हजार 657 हो गई है। इनमें से 9 हजार 566 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 981 एक्टिव केस हैं। पॉजीटिव आए व्यक्तियों में 39 क्लॉज संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं लक्षणात्मक 72, रेण्डम सैम्पल में 49 जने, यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 7 तथा ऑपरेशन से पहले जांच करवाने पर एक, हैल्थ वर्कर 1 और 13 माइग्रेट भी संक्रमित पाए गए हैं, जो दूसरे राज्य व जिलों से आए हैं।
सीकर में 42, दांता में 28 पॉजिटिव
सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 42, फतेहपुर क्षेत्र में 4, खण्डेला ब्लॉक में 14, कूदन ब्लॉक में 20, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 5, नीमकाथाना ब्लॉक में 22, पिपराली ब्लॉक में 16, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 31 और दांता में 28 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इसके अलावा जयपुर आरयूएचएस में भर्ती सीकर जिले की एक महिला व एक पुरूष की मृत्यु हुई है। दूजोद गांव के 58 वर्षीय व्यक्ति तथा दांतरू क्षेत्र की 56 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया व शुगर की बीमारी थी।
सीकर जिले में लिए 1870 सैम्पल
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 95 हजार 907 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 1 लाख 79 हजार 684 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। 3466 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 89.76 प्रतिशत है। शनिवार को जिलेभर में 1870 सैम्पल लिए गए।
सीकर व्यापार संघ का वेक्सिनेशन शिविर 18 को
सीकर व्यापार संघ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मेंवैक्सीनेशन शिविर 18 अप्रैल को यहां आमली रोड स्थित मैना सदन में प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए व्यापक व सुरक्षित व्यवस्थाएं की गई है।
सीकर व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने बताया कि शिविर का शुभारंभ विधायक राजेन्द्र पारीक, सभापति जीवण खां, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह, उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, एडिशनल सीएमएचओ हर्षल चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक रतन गोदारा आदि दीप प्रज्वलित कर करेंगे।