सांसद चौधरी ने सौंपी क्रिटिकल केयर एंबुलेंस

Spread the love

ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों के आ सकेगी काम


मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की ओर से रविवार को सेवा ही संगठन कार्यक्रम अंतर्गत राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को क्रिटिकल केयर एंबुलेंस सौंपी। इससे शहरी के साथ ग्रामीण रोगियों को अस्पताल पहुंचाने में उपयोग होगा।
मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर संपूर्ण देश में भाजपा संगठन द्वारा आयोजित सेवा ही संगठन के अंतर्गत रविवार को सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इसमें सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा सांसद कोष से 28 लाख की राशि से सीएमएचओ अजमेर कार्यालय द्वारा क्रय एवं प्राप्त हुई क्रिटिकल केयर एयर कंडीशन एम्बुलेंस को किशनगढ़ स्थित यज्ञनारायण अस्पताल में लोकसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण गंभीर रोगियों की सुविधार्थ आमजन को समर्पित किया। क्रिटीकल केयर एम्बुलेन्स में आधुनिक सुविधा की बेहतर प्रणाली है जिससे निश्चित ही गम्भीर रोगियों के लिए यह बड़ी राहत वाली सिद्ध होगी। सांसद चौधरी ने अस्पताल प्रशासन को एम्बुलेंस की चाबी सौंपकर आम जन को समर्पित की। सांसद चौधरी ने इस अवसर पर सेवा ही संगठन के उद्देश्य पूर्ति में सतत एवं निरन्तर आम जन की सेवा में तत्पर रहे सभी भाजपा जन प्रतिनिधियों एवमं कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य दिवस पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस बाकलीवाल, किशनगोपाल दरगड़, महेंद्र पाटनी, शंभू शर्मा, जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच गरधर पुरोहित, विमल बडज़ात्या, राजू बाहेती, राजीव शर्मा, जगदीश सोनगरा, जुम्मन अली, पूर्व प्रधान हनुमान भादू, मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष किशन बंग, जयराम मालाकार, पार्षद हिम्मत सिंह राठौड़, पंकज पहाडिय़ा, सुरेंद्रसिंह शेखावत, अनिल राव, विक्रम गुर्जर, मानाराम जाट, मनेन्द्र सिंह, चंद्रेश कुमावत आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक सुविधाओं से संपन्न एंबुलेंस

यह एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से संपन्न है। इसमे लाइफ सपोर्ट की जरूरत वाले मरीजों को संभालने के लिए ईसीजी मॉनिटर, डीफिब्रिलेटर, इंट्रावेनस और ब्लड ड्रॉ टूल्स आदि देखभाल उपकरण है। इसका हृदय संबंधी आपात स्थितियों और गंभीर रोगियों के लिए उपयोग हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version