समाज में समरसता बढ़ाएं शिक्षक

Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मनाई अंबेडकर जयंती
मदनगंज-किशनगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा किशनगढ़ की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ के सभागार में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। संगठन की ओर से प्रतिवर्ष बाबा साहेब की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन चरित्र, कृतित्व, व्यक्तित्व एवं उनके दार्शनिक विचारों पर चलकर शिक्षक समग्र समाज का पथ प्रदर्शक बन सकता है। उनका जीवन भारतीय संस्कृति और राष्ट्रहित को आत्मसात करने का सर्वोत्तम उदाहरण है। उनके द्वारा किए गए प्रयास और समर्पण भाव आज भी हमे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करते है।

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश संरक्षक रामावतार शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता के प्रयासों को समझने की महती आवश्यकता है ताकि समाज में सामाजिक सौहार्द बना रहे। इस अवसर पर सत्र 2020-2021 में ब्लॉक किशनगढ़ के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री महेंद्र लखारा ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक अब अपनी सेवाएं समाज और राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने में दे। शिक्षक समाज का आइना होता है। इसी भाव को ध्यान में रखते हुए सामाजिक चेतना का कार्य करे जिससे समाज व राष्ट्र की प्रगति में सहयोग मिल सके।
उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उपशाखा की ओर से वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों एवं सांगठनिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही संगठित होकर कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम को नगर संघ चालक रामावतार अग्रवाल, शिक्षाविदïï दीपक जौहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरसिंह राठौड़, विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सुशील दाधीच, सरदार चौधरी, रणजीत जाट, संजय छीपा, किशनलाल मीणा, शिवरतन कुमावत, रतनलाल माली, गणेशराम जाट, राधेश्याम शर्मा, धर्मेंद्र नरूका, बंशीलाल यादव, शिवजीराम कुम्हार, रेखा बघेल, कविता कुमावत, सरिता चौहान, मनोहर जाट, प्रेरणा शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपशाखा मंत्री चेतन व्यास ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला अतिरिक्त मंत्री सतीश शर्मा ने किया।

भीम सेना ने मनाई अंबेडकर जयंती

बोधिसत्व एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्किल पर दीपदान किया गया व नीले झण्डे लगाये गये। बाबा साहेब की जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर 21 किलों की माला पहनाई गई और मास्क वितरण किया गया । बाबा साहेब के विचारों पर भी प्रकाश डाला गया व संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिसोदिया ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण की ओर नमन किया। इस दौरान अम्बेडकर छात्रावास में भी बाबा साहेब की जयंती मनाई गई जिसमें अशोक भाटी, मटरू बना व छात्रावास के छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी व शपथ ली । सुल्तान कुलदीप एवं मिटठू लाल जाजोरिया ने रक्तदान किया। इस दौरान जसराज मेघवाल, मदनलाल जाजोरिया, रतनलाल भास्कर, कैलाश चन्द मीणा, मटरू बना, अशोक भाटी, कैलाश किराडीया, धर्मराज नोगिया, सुरेश बाकोलिया, अशोक मेघवाल बरना, दिनेश लखन, कैलाश मण्डोलिया, रतन जीनगर, राकेश मेघवाल, विनय फुलवारी, रामनिवास परसोया, दीपक परसोया, नन्दकिशोर सेजु, शिवराज परसोया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.