राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का अभियान

मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा किशनगढ़ के शिक्षक कार्यकर्ताओ ने संगठन के एक शिक्षक-एक परिंडा अभियान के तहत घरों, विद्यालयों ओर सावर्जनिक बगीचों में बेजुबान पक्षियों के लिए सैंकड़ों परिण्डे बांधे। उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री महेंद्र लखारा, प्रदेश उपाध्यक्ष भँवर सिंह राठौड़ व प्रदेश विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत के मार्गदर्शन में संगठन के एक शिक्षक, एक परिंडा अभियान के आह्वान पर किशनगढ़ उपशाखा के सैकड़ों शिक्षकों ने घर, विद्यालय या नजदीकी पेड़ पर सावर्जनिक बगीचों में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे। उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षक हितों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कार्य करता है। संगठन के ऊर्जावान कार्यकर्ता शिक्षा, समाज और राष्ट्र के विकास के ध्येय को आत्मसात करते हुए वर्ष पर्यंत शिक्षा व समाज हित में कार्य करते है। संगठन बच्चों व जरूरत मन्द लोगों को मास्क वितरण, कोरोना काल में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को घर मोहल्ले में जाकर अध्ययन सामग्री वितरण व अध्यापन करवा रहे है।
इसी कड़ी में संगठन के आह्वान पर संगठन के कार्यकर्ता सैकड़ों शिक्षकों बेजुबान पक्षयो के लिए परिण्डे बांधे व नियमित पानी भरने की व्यवस्था व दाने की व्यवस्था भी की। जिससे प्रकृति के पोषक पक्षियों को भीषण गर्मी में कुछ राहत मिल सके। इस अभियान में रेखा बघेल, जिला महिला मंत्री घनश्याम शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला अतिरिक्त मंत्री सरदार चौधरी, शिवरतन कुमावत, रतन लाल माली, सुशील दाधीच, चेतन जिन्दागल, रणजीत जाट, किशन लाल मीणा, कविता कुमावत, कुंजन बिहारी छिपा, राधेश्याम शर्मा, चन्दना शर्मा, अर्चना शर्मा, दिनेश टेलर, उगमाराम चौधरी, दीपक दाधीच, रामनारायण चौधरी आदि सैकड़ों शिक्षकों का सहयोग रहा।
