
किशनगढ़-मदनगंज। सिन्धु नवयुवक संघ एवं भारतीय सिंधु सभा की ओर से क्रांतिकारी वीर सपूत हेमू कालाणी का ९८वां जन्मदिन भगवान झूलेलाल मंदिर में मनाया गया। इस दौरान अमर शहीद हेमू कालानी के चित्र पर समाज के ललित महाराज, भारतीय सिन्धु सभा अध्यक्ष डॉ. किशोर मंगनानी एव विजय गुरनानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजेश नारायणी व शंकर आसुदानी ने अमर शहीद हेमू कालानी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि कालानी बचपन से ही अंग्रेजों के खिलाफ चलाए गए भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रहे।
मौन रख दी श्रद्धांजलि
संघ सचिव गिरधारी अमरवानी ने कहा कि सिन्धी समाज के इस लाल पर सभी भारतवासियों को गर्व है। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीद कालानी को श्रद्धांजलि दी गई। संघ के सांस्कृतिक मंत्री करण मेघानी ने बताया कि कार्यक्रम में विष्णु मेघानी, संघ अध्यक्ष मोहन चन्दीरामानी, हाऊसिंग बोर्ड युवा मंडल अध्यक्ष मनोज किशनानी, मुकेश मेघानी, मोहन चावला, राजकुमार तनवानी, गिन्नी भाई रामननी, गोविंद देवलानी आदि मौजूद रहे। संघ संरक्षक विष्णु मेघाानी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।