
मदनगंज-किशनगढ़। लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक की ओर से सम्मानीय प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की आधिकारिक यात्रा के दौरान कुमकुम होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व क्लब द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी लायन सदस्य सपरिवार शामिल हुए। इस आयोजन में प्रान्तपाल के साथ ही प्रांत के केबिनेट सचिव लायन श्याम नागौरी और रीजन चेयरपर्सन लायन नरपत सिंह भंडारी ने भी शिरकत की और प्रान्त के स्लोगन मुस्कराहट के साथ सेवा को सार्थक किया।
लायनेड ज्योति जैन द्वारा ध्वज वन्दना व सचिव रमाकांत काबरा के सचिव प्रतिवेदन के साथ ही आधिकारिक यात्रा का आरंभ हुआ। रीजन चेयरपर्सन लायन नरपत सिंह भंडारी और केबिनेट सचिव श्याम नागौरी ने अपने उद्बबोधन में क्लब की गतिविधियों की सराहना की। प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने कोराना महामारी पर क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निशुल्क नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर की सफलता पर बधाई भी दी।
क्लब अध्यक्ष मुकेश गोयल, सचिव रमाकांत काबरा, जोन चेयरपर्सन पदम जैन, क्लब कोषाध्यक्ष मुकेश जैन के साथ ही संजय गोयल, राजेश पाटनी, नरेंद्र मेहता,अजय गंगवाल, अनिल शर्मा, संजय नागर, पंकज बंसल, पंकज गोयल, मंजुल गर्ग, चन्द्रकान्त अजमेरा, अशोक गंगवाल, विनोद पाटनी, नवीन झांसी, गोपाल गोयल, तिलक जैन, आदि क्लब सदस्य सपरिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोहित मेहता ने किया।