मनाया मां भारती रक्षा मंच का स्थापना दिवस

मदनगंज-किशनगढ़.
मां भारती रक्षा मंच का नवम स्थापना दिवस कृष्णापुरी में निजी विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ देश है पुकारता मां भारती की रक्षा गीत गाकर की। तत्पश्चात पूर्व मंच संरक्षक सूर्य प्रकाश खंडेलवाल, राजेश नवहाल, डॉ. अनिल पालीवाल, मौजूदा मंच संरक्षक श्याम मनोहर पाठक, पवन जोशी, गिरिराज दायमा व संजय कोहली ने कार्यकर्ताओं के संग छत्रपति शिवाजी व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में पूर्व मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा व राजेश नवहाल ने मां भारती रक्षा मंच के अब तक के सफर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रवादी गतिविधियों से ओतप्रोत संगठन बताया और कहा कि राष्ट्रीय एकता और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए मंच सदैव तत्पर रहता है। मंच संरक्षक श्याम मनोहर पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां भारती रक्षा मंच पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक जन जागरण के क्षेत्र में सदैव आगे रहता आया है और मंच की राष्ट्रवादी गतिविधियों को देखते हुए भविष्य में इसके निरंतर विस्तार की आवश्यकता है। इस मौके पर मंच से जुड़े सूर्यप्रकाश खंडेलवाल, डॉ. अनिल पालीवाल ने अपने भाषण से श्रोताओं में जोश भर दिया। मंच कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद शर्मा ने छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र को बताया। कार्यक्रम को शिक्षाविद अशोक गोयल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मार्बल सिटी में मां भारती रक्षा मंच की अलग ही पहचान है जो जनहित और राष्ट्रीय जनजागरण के मुद्दों को उठाने में कभी भी पीछे नहीं रहता है। कार्यक्रम के दौरान सचिव राकेश स्वर्णकार ने वर्ष भर के वार्षिक प्रतिवेदन को पढकऱ सुनाया और भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को मंच उपाध्यक्ष सुरेश शारदा सहित पवन जोशी, संजय कोहली सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान मंच को आर्थिक योगदान देने के लिए सर्वेश्वर राठी सहित नवीन जुडऩे वाले सभी सदस्यों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कोषाध्यक्ष विनोद झंवर ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। मंच कार्यकर्ता नंदकिशोर कुमावत ने मंच के राष्ट्रीय स्तर पर पंजीयन को लेकर विस्तार से प्रक्रिया को बताया। कार्यक्रम के अंत में मंच द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को वार्ड वार करने का निश्चय लेते हुए समितियों के गठन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र मालाकार, शंकर सिंह खंगारोत, अमित दाधीच, महेंद्रसिंह, श्यामसुंदर सारण, शिवराज कुमावत, चिराग सोनी, पवन जैन, दशरथसिंह व अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यक्रम मंच के अध्यक्ष अश्वनी परिहार की अध्यक्षता में आयोजित किए गए।