राशन किट वितरण के लिए आगे आए लोग एवं संगठन

Spread the love

जरूरतमंदों को कर रहे भोजन वितरण

जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मदद का कार्य इस समय कम है फिर भी कई सामाजिक संगठन और लोग आगे बढकऱ मदद कर रहे है।
इस कोरोनाकाल में उत्पन्न परिस्थितियों में ऐसे परिवार जिनको भोजन की समस्या उत्पन्न हुई है, ऐसे 200 परिवारों को भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राशन किट का वितरण किया गया। इस किट में 5 किलो आटे के साथ चावल, चीनी, तेल, नमक, चाय, हल्दी, जीरा, धनिया, लालमिर्च आदि सामग्री दी गई। राशन किट वितरण का शुभारंभ जुकोल सोल्यूशन प्रा लि के सीईओ अंकुश ताम्बी व उनके छोटे भाई अर्पित ताम्बी के करकमलों से हुआ। जवाहर नगर के टीला नंबर 3 पर दो सौ परिवारों को किट वितरित की गई। ट्रस्ट के संजय कुमार ने बताया कि अब आने वाले दिनों में ऐसे लगभग 4 हजार अभावग्रस्त परिवारों को राशन किट का वितरण किया जाना है। यह संख्या वह है जो हमारे पास सूचीबद्ध है इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में हमारा सीधा संपर्क नहीं है वहां से भी मांग आ रही हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई छूटे नहीं। इसमे सहयोग के लिए मोबाइल नंबर 9928521100 पर संपर्क किया जा सकता है।

जरूरतमंदों को नि:शुल्क खिला रहे खाना

कोरोना महामारी में जहां लोग एक दूसरे से मिलने से भी कतरा रहे हैं। वहीं अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना के नियमों की पालना के साथ जयपुर में कुछ युवा जरूरतमंदों और भूखे लोगों को खाना खिलाकर मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं। ये युवा कोई भूखा ना सोए मिशन के तहत दिन रात मेहनत करके भूखे लोगों तक खाना पहुँचाने का काम कर रहे हैं। इस मिशन की शुरुआत दो सौ खाने के पैकिट शहर में बाँटने से हुई थी जिनको बढ़ाकर पाँच सौ कर दिया गया। खाना बनने से लेकर बँटने तक जयपुर के उमेश शर्मा, अशोक सैनी, बयाना के निरंजन चौधरी, देवराज और सतवीर सभी मिलकर मेहनत करते हैं तब जाकर शाम को खाना खिला पाते हैं। खाना पैकेट्स के माध्यम से बाँटा जाता है। मिशन के अनुसार खाने के पेकेट्स जयपुर के मांग्यावास से शहर के उन सभी इलाकों तक पहुँचाए जाते हैं जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं चाहे फुटपाथ पर कोई सोता हो या कोई बाहरी इलाज के लिए हॉस्पिटल में आया कोई भूखा हो प्रत्येक जरूरतमंद को गाड़ी में खाने के पैकेट्स भरकर पहुँचाए जाते हैं। टीम के उमेश शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर नंबर्स 9001792722, 8432748297, 8104200635 जारी किए गए हैं जिन पर फोन करके कोई भी जरूरतमंद फोन करके भोजन प्राप्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.