
जयपुर। राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन के तीसरे दिन 5 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्र दाखिल किए। इन सहित अब तक 6 उम्मीदवारों द्वारा 7 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को लोक अधिसूचना जारी होने के साथ ही सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हुआ था। गुरुवार को भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार शर्मा और राजसमंद विधानसभा सीट से 3 निर्दलीय उम्मीदवार मोहन लाल, गिरिराज कुमावत और नीरूराम कापरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुरू के सुजानगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोकचंद मेघवाल ने नामांकन दाखिल किया। गुरुवार को 5 सहित कुला 6 उम्मीदवारों ने अब तक 7 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार 30 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की 31 मार्च को संवीक्षा की जाएगी व 3 अप्रेल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 2 मई को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताया कि आमजन नामांकन की स्थिति, उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए एफिडेविट आदि की जानकारी विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर ‘एसेंबली बाइ इलेक्शन-2021‘ लिंक दिया है, जहां उप चुनाव से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध है।
भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी
भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने राजसमंद से दिवंगत किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा से रतन लाल जाट व सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल को विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।