योग प्राणायाम का किया अभ्यास

Spread the love

पतंजलि योग समिति का आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में पतंजली योग समिति के तत्वधान में 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे प्रोटोकाल के तहत योग का प्रशिक्षण दिया गया ओर योगाभ्यास करवाया गया। पतंजलि योग समिति के निर्देशन में आर्य समाज भवन में इसका आयोजन किया गया। जिसमे भारत स्वाभिमान किशनगढ़ तहसील प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने प्रोटोकाल के तहत 40 मिनिट के योग विशेष सत्र मे प्रशिक्षण देते हुए अभ्यास कराया। पतंजली महिला योग सह प्रभारी सरोज मालू और योग शिक्षिका मन्जू कुमावत ने सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ऑन लाइन करके दिखाया। शिविर 20 जून तक और प्रात: 6 से 7 बजे तक अभ्यास करवाए जा रहे है।
प्रशिक्षण शिविर में सरोज मालू और मन्जू कुमावत, संगीता अग्रवाल ने शिविर की शुरुआत प्रार्थना से की साथ ही प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने योग जीवन में कितना जरूरी है। शिविर में कैलाश कुमावत, राकेश ओसवाल, सरोज शर्मा, सीमा वाष्र्णेय, संगीता अग्रवाल का सहयोग रहा। 21जून को पूरे विश्व के साथ किशनगढ़ में भी योग दिवस मनाया जायगा जिसकी तैयरिया विभिन समाज सेवी संस्थाओं की चल रही है। भारत स्वाभिमान न्यास अजमेर जिला प्रभारी नेमी चंद तम्बोली ने सभी से अनुरोध किया कि योग दिवस पर वर्चुअल माध्यम से जुडकऱ योग करके अपने आपको स्वस्थ रखे।

योग गुरू सरदार विश्वमीत ने बताए योग के प्रयोग

माँ भारती रक्षा मंच किशनगढ़ के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रात: 7रू00 बजे योग गुरू सरदार विश्वमीत, योग प्रभारी संतोष पारीक, मंच संरक्षक लक्ष्मी नारायण सोनगरा की अध्यक्षता में ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से शिविर आयोजित किया गया। योग गुरु विश्वमीत ने योग प्राणायाम करते हुए बातचीत करते हुए बताया कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। भारत के महापुरुषों ने योग के माध्यम से अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज किया है। 21 जून योग दिवस को पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मनाएगा। मां भारती रक्षा मंच भी इसे योग दिवस के रूप में मनाएगा। उसी संदर्भ में 3 दिन पूर्व से ही योग शिविर आयोजित किया गया है।
इस योग शिविर में मां भारती रक्षा मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, राजेश नवहाल, अध्यक्ष अश्वनी परिहार, सुरेश शारदा, राकेश स्वर्णकार, प्रफुल्ल पटेल, बनवारी यादव, रामदयाल पारीक, रेनू दीप, वैभव पारीक, बद्रीनारायण शर्मा, कृष्णा मॉर्निंग गु्रप, सरोज शर्मा, दर्शिका पारीक, सुनीता व्यास, मृदुला पांडे, राजेंद्र पारीक, रेखा गर्ग, संगीता अग्रवाल सहित अनेकों व्यक्तियों ने जूम मीटिंग में योग प्रशिक्षण शिविर में योग के बारे में नई जानकारियां प्राप्त की। शिविर 20 जून को भी प्रात: 6.30 से 7.10 तक आयोजित किया जाएगा। इसका लिंक सभी सदस्यों को व्यक्तिगत भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version