भावनगर। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन की ओर से आयोजित मैनन कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला राजस्थान वर्कशॉप 11 बनाम आरपीएफ भावनगर के साथ २४ मार्च को खेला जाएगा। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन भावनगर द्वारा पिछले 16 वर्षों से इस कप का आयोजन करवा रहा है। मैनन कप में 32 टीमें शामिल हुई हैं। अंतिम चार टीमों में राजस्थान वर्कशॉप 11 ने अपनी जगह बनाई, जहां पर आरपीएफ भावनगर के साथ कड़ा मुकाबला खेला जाएगा।
राजस्थान वर्कशॉप 11 के कैप्टन रामराज मीणा ने बताया कि राजस्थान वर्कशॉप 11 में सभी खिलाड़ी सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना भावनगर के कर्मचारी हैं। इस मैच के दौरान सभी की निगाहें प्रदीप मीणा और रोहित शर्मा के नाम से चर्चित दिनेश मीणा (दोनों जमवारामगढ़ निवासी) पर हैं।
राजस्थान वर्कशॉप 11 के सलामी बल्लेबाज
प्रदीप मीणा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में 67 रन की पारी खेली। कुणाल पांडेय के नाम से चर्चित आलराउंडर कमलेश मीणा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में शानदार चौका लगाकर जीत दिलाई। इन पर भी आरपीएफ भावनगर की निगाहें रहेंगी। इसके अलावा खिलाड़ी कैप्टन रामराज मीणा संजय मीणा, विनोद मीणा, पंकज मीणा, मक्खन लाल मीणा जो कि टाइगर किंग के नाम से चर्चित है, अमित खुशीराम मीणा, शिव कुमार मीणा आदि खिलाडिय़ों से भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
राजस्थान वर्कशॉप 11 के कोच महेंद्र मीणा ने बताया कि राजस्थान वर्कशॉप 11 का इस मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन देखा जाएगा।
