1 लाख 11 हजार की राशि का सौंपा चैक

जयपुर.
श्रद्धेय धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य महाराज के जन्मदिन के अवसर पर कोविड महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि भेंट की गई। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी देवाराम सैनी को मुख्यमंत्री आवास पर एक लाख ग्यारह हजार का चैक प्रदान किया गया। जगतगुरु धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी व सचिव चंद्रप्रकाश बड़ोदिया, सीताराम शर्मा ‘नेहरू’ पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मानसरोवर सांगानेर, रामजी लाल गुप्ता, प्रभु नारायण भीवाल उपस्थित रहे।

डीआरएम ने कामगारों को बांटे राशन किट
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की डीआरएम श्रीमती मंजूषा जैन ने जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कुलियों, वेंडरों एवं निजी ठेकेदारों के अधीन कार्यरत अन्य कर्मियों को राशन सामग्री तथा आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया। राशन सामग्रियों में प्रत्येक कर्मी को 10 किलो आटा, 1 किलो चने की दाल, 1 किलो मूंग की दाल, आधा किलो खाने का तेल, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक तथा मिर्च, धनिया, हल्दी, गरम मसाला और चाय पत्ती के एक एक पैकेट दिए गए। इस कार्य के लिए रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने आर्थिक सहयोग किया। इस कार्यक्रम में 300 व्यक्तियों को सहायता दी गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ आदित्य मंगल अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशंस, मनोज कुमार गर्ग अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा सुनील चौधरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, राकेश कुमार वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, विष्णु बजाज वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, मुनव्वर खान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, अजीत कुमार मीना मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जी सी गुप्ता स्टेशन निदेशक, डी एल तनेजा स्टेशन अधीक्षक जयपुर, मुकेश माथुर मंडल वाणिज्य निरीक्षक जयपुर तथा जयपुर मंडल के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। डीआरएम जैन ने बताया कि इस तरह की सहायता के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।
बांटे भोजन के पैकेट
वंशिका वेलफेयर सोसायटी की ओर से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट बांटे गए। इस कोरोना संकट में सोसायटी की टीम गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, सैनेटरी पैड, मास्क और सेनेटाइजर आदि बांट रही है। सोसायटी की पूजा मक्कड़ ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का अभियान चलाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि सभी अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित रहे और कोई भूखा न सोए। इसी तरह भगवान महावीर भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जयपुर की कच्ची बस्तियों में सहायता कार्य जारी है। कई जगह तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जवाहर नगर टीला नंबर 6 बी पर 300 राशन किट का वितरण किया गया। टीला नंबर 6 इ जवाहर नगर में रास्ते अत्यंत संकरे हैं। एक साथ दो व्यक्ति बराबर में भी नहीं चल सकते। कार्यक्रम का वितरण स्थान मुख्य सडक़ से आधा किलोमीटर अंदर था। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्रम कर 300 राशन किट वितरण स्थान तक पहुंचाई। इसके अलावा 1210 राशन किट का वितरण किया गया। जवाहर नगर टीला न.1, मुकेश नगर, टीला न. 3 टीला न. 5, सपेरों का डेरा राणों का डेरा बंजारों का डेरा जगतपुरा, .लाल डूंगरी झालाना, राजस्थान यूनिवर्सिटी झुग्गी झोपड़ी, विधाधर नगर राजीव नगर सेक्टर 7 ए8 में, टीला नं 6, टीला न. 4 में सूखे राशन किट वितरण किया गया।
