
पांच विशेष सवारी गाड़ी भी चलेगी
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 मार्च तक 22 मिलियन टन माल लोड करके उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक लोडिंग की है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सीमेंट, क्लिंकर, खाद्यान्न, पेट्रोलियम, कन्टेनर सहित अन्य प्रमुख कमोडिटी का परिवहन किया जाता है।
22 मिलियन टन माल परिवहन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे ने 22 मिलियन टन माल परिवहन कर 31 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्राप्त की है, जो भारतीय रेलवे के सभी जोनल रेलों में सर्वाधिक वृद्धि दर है। इस वित्तीय वर्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे में कुल 5 मिलियन टन अधिक माल परिवहन किया है, जो कि उत्तर रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जैसी बड़ी एवं स्थापित रेलों के सापेक्ष है। गौड ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की यह उपलब्धि महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश के निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक रवीन्द्र गोयल के नेतृत्व से सम्भव हो पाई है।
चलेँगी 5 जोड़ी विशेष रेलसेवाएं
रेलवे की ओर से 5 जोड़ी रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया कि गाड़ी संख्या 09403, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 07.50 बजे रवाना होकर जयपुर 18.20 बजे आगमन व 18.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा दिनांक 14.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक बुधवार को सुल्तानपुर से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 11.20 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
इसी तरह 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अहमदाबाद से 09.50 बजे रवाना होकर जयपुर 20.45 बजे आगमन व 21.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.55 बजे गोरखपुर पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09410, गोरखपुर-अहमदाबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवा दिनांक 17.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार व शनिवार को गोरखपुर से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 00.45 बजे आगमन व 00.55 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।
गाडी संख्या 09579, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक गुरूवार को राजकोट से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 04.30 बजे आगमन व 04.40 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09580, दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे रवाना होकर जयपुर 18.20 बजे आगमन व 18.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे राजकोट पहुॅचेगी।
गाडी संख्या 09411, अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अपै्रल से प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.50 बजे रवाना होकर जयपुर 20.45 बजे आगमन व 21.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09412, लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13 अपै्रल से प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 13.15 बजे आगमन व 13.30 बजे प्रस्थान कर 01.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरूवार को अहमदाबाद से 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 09.15 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान कर 05.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09408, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को वाराणसी से 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 11.20 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।