मां भारती रक्षा मंच ने किया शहीदों को याद

Spread the love

किशनगढ़-मदनगंज। भारती रक्षा मंच की ओर से 23 मार्च को शाम 6 बजे शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक, जयपुर रोड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, गोविंद बाहेती, राजेश नवहाल की अध्यक्षता में बहादुरी, वीरता तथा मातृभूमि के प्रति प्रेम के अद्वितीय उदाहरण शहीद सुखदेव थापर, शहीद शिवराम राजगुरु व शहीद भगत सिंह को उनके सर्वोच्च बलिदान दिवस पर नमन किया गया।

शहीदों के संस्कारों को जीवन में उतारने का संकल्प

मंच के सचिव राकेश स्वर्णकार ने बताया कि आजादी के लिए शहीद हुए देश के वीर बहादुर भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किए गए। कार्यक्रम मेें गणमान्य नागरिकों के साथ सभी कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के लिए शहीद हुए भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को याद कर उनके संस्कारों को अपने जीवन में अपनाने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया गया।
मंच के लक्ष्मीनारायण सोनगरा एवं गोविंद बाहेती ने शहीद दिवस पर विचार रखे एवं मंच के सदस्य कवि प्रकाश चंद निर्दोष ने भी कविता ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले… का पाठ किया।
मंच के मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोली के अनुसार कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष अश्विनी परिहार, उपाध्यक्ष डॉ. विनय सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष विनोद झंवर, सुरेश शारदा, गिरिराज दायमा, कन्हैया लाल वर्मा, गणेश दायमा, हर्षवर्धन राव, महेंद्र सिंह, प्रकाश चंद निर्दोष, चंद्रेश कुमावत, संतोष पारीक, निखिल लक्षकार आदि सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.