
मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा किशनगढ़ द्वारा उपखंड अधिकारी को केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पिछले 18 माह के महंगाई भत्ते की बकाया तीन किस्तों का भुगतान करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सेन के नेतृत्व में उपशाखा अध्यक्ष बनवारीलाल ज्याणी, मंत्री प्रदीप कुमार दाहिमा, मोहम्मद वसीम, माणकचंद सामरिया, नाहर सिंह गुर्जर, अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, रामफूल मीणा, नीरज केलवी आदि सदस्यों ने उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर ज्ञापन दिया।
सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत
राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किशनगढ़ की जनता की सहूलियत के लिए किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक और सौगात देते हुए किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन की स्वीकृति प्रदान की है। कोरोनाकाल में आमजन की परेशानी को मद्देनजर रखकर क्षेत्रीय कांग्रेसी पार्षदों की मांग पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मशीन की स्वीकृति दी है। युवा कांगे्रस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़ ने बताया कि इस पर कांग्रेस पार्षद हमीदा बानो, महेंद्र यादव, सुशील अजमेरा, प्रदीप अग्रवाल, परमेंद्र जोशी, घनश्याम सोडा, धन्नालाल यादव, संध्या शर्मा, तक्की मोहम्मद, रामसिंह मीणा, मोहम्मद रफीक, अंजू मेघवंशी, पप्पू मेघवाल, सुनीता चौधरी, गिर्राज गुर्जर, स्नेहलता, जन्नत बेगम व अहमद नूर ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है। इससे पूर्व राज्य सरकार के राजकीय यझनारायण अस्पताल को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नति व अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा दक्ष नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति पर भी कांग्रेसजन ने खुशी जाहिर की है।
