मरने के बाद भी मां को जगाने आती रही दिव्या भारती!

Spread the love

दिव्या भारती आज ही के दिन हुई दुनिया से रुखसत

जयपुर, 5 अप्रेल। हिन्दी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा दिव्या भारती की आज ही के दिन वर्ष 1993 में मौत हो गई थी। अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। उनका फिल्मी सफर सिर्फ 3 साल का रहा, लेकिन उनके दमदार अभिनय के चलते फिल्मों के निर्देशक उन्हें काफी पसंद करते थे। अचानक 5 अप्रैल 1993 को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। कोई उनकी मौत को हादसा बताता रहा तो किसी ने उसे साजिश करार दिया। कुछ फिल्मी दुनिया के लोगों का तो यहां तक भी कहना था कि उन्होंने आत्महत्या की थी।

दिव्या भारती नहीं लेती थी ड्रग्स

दिव्या की मौत को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि उसने ड्रग्स ली थी। एक इंटरव्यू में दिव्या की मां ने कहा था कि उस दिन दिव्या ने रम पी थी, लेकिन वह ड्रग्स नहीं लेती थी। उन्होंने बताया था कि गुस्से में दिव्या खुद को भी नुकसान पहुंचाती थीं। मरने के कुछ दिन पहले दिव्या ने अपनी कलाई काट ली थी। हाथ को सिगरेट से जलाया भी था। उनकी मां ने कलाई पर काटने के निशान देखे थे। दिव्या भारती की मां मीता ने इंटरव्यू में एक अजीब वाकया भी बताया था कि जब भी उन्हें जल्दी जागना होता था, दिव्या सपने में आकर जगा देती थीं। साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा ने भी बताया था कि उनके सपने में करीब 6 साल तक दिव्या आती रहीं।

अपार्टमेंट की बिल्डिंग से गिरकर मौत

फिल्मी दुनिया की नवोदित अदाकारा आज ही के दिन 5 अप्रेल 1993 को एक हादसे का शिकार हो गई थी। उनकी मौत अपार्टमेंट की बिल्डिंग से गिरने से हुई थी। यह गुत्थी आज तक भी रहस्य है कि वे अपार्टमेंट से कैसे गिरी। कुछ लोगों ने इस मामले में उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी शक जताया था। हालांकि साजिद कई बार इस बात से इनकार कर चुके हैं। वे आज भी दिव्या भारती की तस्वीर पर्श में रखते हैं। दिव्या भारती की मां मीता भी मौत को लेकर कुछ नहीं कहना चाहती हैं। उन्होंने तो कई बार इंटरव्यू में यह भी कहा कि अब वो दिव्या की मौत की वजह जानना ही नहीं चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.