युवा कांगे्रसियों ने किए सेवा कार्य

मदनगंज-किशनगढ़.
युवा कांग्रेस किशनगढ़ द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप मे मनाया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़ के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम हमीर सागर की पाल पर गायों को हरा चारा व हमीर सागर तालाब में मछलियों को आटे का दाना डाला। तत्पश्चात पुरानी मील स्थित बंदरों को फल खिलाये गए। युवा कांग्रेसियों ने राहुल गाँधी की लम्बी उम्र की कामना की व सेवा कार्य की प्रेरणा ली।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़, कांग्रेस नेता रवि सिनोदिया, पार्षद महेन्द्र यादव, कृष्णावतार शर्मा, राजीव चौधरी, सत्तु मेघवंशी, पार्षद गिरिराज गुर्जर, कमल डीडवानिया, देवेश सिंहल, शदाब खान, हरीश चौधरी, दीपक बिड़ला, सोनू गुर्जर, अंकित जोशी, राजेश सैनी, मोहित शर्मा, मुकेश मालाकार, कानाराम बागडी, भैरू बजाड़, उमेश चौधरी, शिवराज गुर्जर, तेज सिंह नरुका, चन्दन गर्ग, आकाश ठाकुर, करतार बागडी, दिनेश प्रजापत, उमेश चौधरी, गोरधन खटाणा आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।
मुख्य न्यायाधिपति को प्रेषित किया ज्ञापन
बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अध्यक्ष शिव धाभाई के निर्देशानुसार राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। बार एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता पंडित रूपेश शर्मा एड्वोकेट एवं प्रवक्ता शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला भर्ती परीक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च घोषित की गई थी। जिला जज भर्ती परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आरक्षण के तहत आयु सीमा में छूट का लाभ देने के लिए सेवा नियमों में संशोधन करने के पश्चात परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 5 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त भर्ती परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग को आवेदन करने का अवसर नहीं मिल पाया है क्योंकि इस भर्ती परीक्षा की अंतिम तिथि के पश्चात राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को जो सवर्ण वर्ग से है को आर्थिक आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की गई थी जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग के लिए आयु सीमा में एवं परीक्षा शुल्क में छूट दी गई थी। बार एसोसिएशन द्वारा इसी संदर्भ में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति को ज्ञापन दिया गया है कि जिला जज भर्ती परीक्षा 2020 को दिनांक 25 जुलाई को स्थगित कर आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान लाभ देने के पश्चात आयोजित किए जाने की कृपा करावे ताकि न्याय हित में न्याय के मंदिर में हो रही परीक्षा को परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए अन्य सेवा नियमों एवं राजस्थान न्यायिक सेवा में समानता का सिद्धांत लागू किया जा सके।
