भविष्य को देखते हुए मजबूत करे चिकित्सा व्यवस्था

Spread the love

एंबुलेंस और चिकित्सा उपकरणों का किया लोकार्पण


राजसमंद.
सांसद दीयाकुमारी ने जैतारण और ब्यावर विधानसभा का दौरा कर एम्बुलेंस लोकार्पण के साथ वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया।
प्र्रात: 11.00 बजे मरुधर केसरी जैन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतारण में विधायक अविनाश गहलोत के विधायक कोष से उपलब्ध करवाए गये चिकित्सकीय उपकरणों का लोकार्पण करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि हमें भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए चिकित्सा प्रणाली को मजबूत करना चाहिेए ताकि आकस्मिक रूप से आने वाली परेशानियों से बचा जा सके। हमने कोविड काल में बहुत से अपनों को खोया है इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।
सांसद ने 12 बजे सीरवी समाज के भवन आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति द्वारा उपलब्ध करवायी गयी एंबुलेंस का लोकार्पण किया और 12.30 बजे समोखी में विधायक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया। दोपहर में पीएचसी बर, दीपावास और कनुजा का दौरा कर वैक्सिनेसन कैम्प का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार रघु शर्मा, प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर एसएमएस हॉस्पिटल डॉ. सुधीर भंडारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, मेघाराम सोलंकी प्रधान पंचायत समिति जैतारण, रामस्वरूप भाटी अध्यक्ष नगर पालिका जैतारण, पप्पूराम कुमावत उप प्रधान पंचायत समिति जैतारण, ललित भागीरथ सोनी उपाध्यक्ष नगरपालिका जैतारण, डॉ. रामपाल मिर्धा सीएमएचओ पाली, डॉ. भास्कर विश्नोई उपखण्ड अधिकारी जैतारण के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति जैतारण द्वारा एम्बुलेंस का लोकार्पण के दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, गीता भवन आश्रम जैतारण के प्रमुख हरिराम दास तपस्वी महाराज, संस्था के संरक्षक रामलाल, बाबूलाल, अध्यक्ष सुजाराम, रामलाल, मल्लाराम सीरवी, गुणाराम सीरवी, हेमन्त सीरवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.