
राज्य में विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजन
जयपुर। राज्य में विभिन्न स्थानों पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। इसमे पूजा अर्चना सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए। सभी ने घरों पर और आश्रमों में यह उत्सव मनाया और कोरोना महामारी जल्द समाप्त होने की प्रार्थना की।
जयपुर में रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य के सानिध्य में रघुनाथ धाम में कोविड के नियमों की पालना करते हुए भगवान परशुराम जयंती महोत्सव मनाया गया। परशुराम जी की तस्वीर के सामने 108 दीपक से महाआरती उतारी गई। स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने बताया कि परशुराम भगवान विष्णु के साक्षात छठे अवतार के रूप में इस धरती पर अवतरित हुए। मान्यता है कि सप्त चिरंजीव में शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम का नाम भी माना जाता है। आज का दिन ब्राह्मण समाज के लिए विशेष दिन है। इस अवसर पर रघुनाथ धाम में स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य एवं राजस्थान ब्राह्मण यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेश शर्मा ने परशुराम जी की महाआरती उतारी। रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में स्थानीय विद्वान पंडित आकाश शर्मा के निर्देशन में विद्वान ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष पूजा आराधना करी। पूजा होने के पश्चात भगवान परशुराम के समक्ष भीगी हुई चने की दाल, ककड़ी और पंजीरी का प्रसाद लगाया गया। रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में भगवान परशुराम की झांकी का शृंगार किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता विनोद झालानी, भाजपा नेता पवन तिवारी, पंडित लोकेश शर्मा, पंडित अर्जुन शर्मा ने परशुराम जी की स्तुति करी।
सांसद बोहरा ने की पूजा-अर्चना
इसी तरह जयपुर शहर में सांसद रामचरण बोहरा ने रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित परशुराम सर्किल पर विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन 1 के सदस्यों के साथ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर नमन किया। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जयपुर संभाग विप्र महासभा के अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। इस दौरान उनके साथ धनराज सैनी भी साथ रहे। भाजपा नेत्री पूजा कपिल मिश्रा की ओर से भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष सुबह 11 बजे हवन किया गया और वातावरण की शुद्धि, प्राणवायु वृद्धि और कोरोना महामारी के विनाश की प्रार्थना की गई।
विधिवत पूजन कर मनाई जयंती

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अजमेर जिलाध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि पूरे जिले ब्यावार, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़, पुष्कर आदि में महामारी के कारण दूसरे वर्ष भी सुबह घरों में ही पूजन किया गया और शाम को पांच दीप प्रज्वलित किए गए। साथ ही कोरोना रूपी राक्षस को समाप्त कर सभी भारतीयों की खुशहाली की कामना की गई।
अजमेर जिले के किशनगढ़ मेें राज ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, युवा अध्यक्ष सुशील दाधीच तिलोनिया, देहात जिला मंत्री रामचन्द्र हरितवाल, युवा संगठन मंत्री केशव चतुर्वेदी द्वारा आज आराध्य देव भगवान परशुराम जयंती के पवन अवसर पर वैदिक मंत्रों सहित पूजन अर्चन किया गया। पूजन में विप्र समाज के साथ सम्पूर्ण प्राणी मात्र का कल्याण हो और वैश्विक महामारी कोरोना समाप्त हो ऐसी कामना की गयी। पंडित श्याम सुन्दर काकड़ा द्वारा पूजन करवाया गया।
