बीएमएस ने किया नर्सिंग कर्मियों का सम्मान

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से नर्सिंग कर्मियों का स्वागत किया गया। राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल में जाकर कोविड 19 की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए विश्राम मालाकार, रामलाल प्रजापति, हनुमान गुर्जर ने नर्सिंग कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की बधाई देकर केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर उनको बधाई दी व स्वागत किया गया। डॉ. विनोद गोयल व डॉ. सुरेन्द्र कुमावत के घर पर जाकर साफा व केसरिया दुपट्टा माला पहनाकर सभी चिकित्सा कर्मियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई, जो आज विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बिना आमजन की सेवा में दिन रात लगे है।

कालाबाजारियों की पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

मदनगंज किशनगढ़। बार एसोसिएशन किशनगढ़ की ओर से कालाबाजारियों की पैरवी नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता पंडित रूपेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अधिवक्ताओं की मीटिंग ऑनलाइन के माध्यम से की गई, जिसमे बार के अध्यक्ष शिव धाभाई एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि हम पेशेवर अधिवक्ता होने के साथ साथ समाज का अंग भी है। पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि इस भयंकर महामारी में कुछ असामाजिक तत्व पीडि़त व्यक्तियों की बेबसी का फायदा उठा रहे हैं। कोरोना जैसी बीमारी में काम में आने वाली जीवन रक्षक दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। इसको देखते हुए अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि कोई भी व्यक्ति कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाता है और पुलिस या प्रशासन द्वारा उन पर मुकदमा लगाया जाता है तो कोई भी किशनगढ़ बार का अधिवक्ता उनकी पैरवी नहीं करेगा। कुछ दिनों पूर्व रूपेश शर्मा एडवोकेट ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह मुद्दा उठाया था, जिसे कई वकीलों ने समर्थन दिया था। उक्त किशनगढ़ बार में बार अध्यक्ष शिव धाभाई, अब्दुल अजीज, पदमराज सैनी, प्रतीक मेहता, राकेश शर्मा, स्योराज, हनुमान शर्मा, मनीष चौहान, दिनेश शर्मा, जय शंकर, विशाल व्यास, अरविंदर ओबराय, शिवराज सिंह, अजय सिंह, योगेश शर्मा, सुरेश आचार्य, पंकज बोहरा, पीयूष धाभाई, रविकांत शर्मा, राधेश्याम मालाकार, मदनलाल जांगिड़, ब्रिजेश पवन कुमावत, परमानंद कृष्णावतार शर्मा, अमित अग्रवाल, रतनलाल शर्मा, महेश शर्मा, परमेश्वर बानाए ने सर्व सहमति देकर निर्णय लिया कि ऐसे कालाबाजारी करने वाले असामाजिक तत्वों की पैरवी नहीं की जाएगी। ऑनलाइन मीटिंग का संचालन बार अध्यक्ष शिव धाभाई और प्रवक्ता पंडित रूपेश शर्मा एडवोकेट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.