
बजाज चेतक स्कूटर खरीदने का सपना संजोए बैठे लोगों के लिए खुशखबरी है। बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। इस स्कूटर की बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट से दो हजार रुपए का टोकन मनी देकर बजाज चेतक स्कूटर की बुकिंग कराई जा सकती है, लेकिन अभी देश में स्कूटर की बिक्री केवल दो शहरों पुणे और बेंगलूरू में ही की जा रही है। ऐसे में अन्य शहरों के लोगों को अभी इस स्कूटर की सवारी करने के लिए थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी जल्द ही देश के 24 शहरों में इसकी बिक्री शुरू करने जा रही है। इन चौबीस शहरों में जयपुर का भी नंबर आ सकता है।
छह कलर में है उपलब्ध
बजाज चेतक स्कूटर छह कलर में आता है। यह स्कूटर भारत में 14 जनवरी 2020 को लांच किया गया था। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर इको मोड में 95 किलोमीटर व स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इस स्कूटर की बैटरी पर कंपनी तीन साल या पचास हजार किमी की वारंटी दे रही है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी की लाइफ सात साल या 70 हजार किलोमीटर है।
इस स्कूटर में फिक्स्ड 3किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी एक घंटे में पच्चीस फीसदी चार्ज हो जाती है। बैटरी को फुल चार्ज करने में पांच घंटे लगते हैं। इसमें खरीददार को होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इस स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन है।
कीमत में 15 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी
अब कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है। शुरू में इसके प्रीमियम वर्जन की कीमत 1.15 लाख रुपए थी, जिसे बढ़ाकर कंपनी ने अब 1.20 लाख रुपए कर दिया है। वहीं अर्बन की कीमत एक लाख रुपए से बढ़ाकर एक लाख पन्द्रह हजार रुपए कर दी गई है।