अध्ययन के लिए किया प्रेरित

मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से बच्चों को मास्क एवं पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें एवं परिवार को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित भी किया जाता है। इस कार्य में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के साथ सेवानिवृत शिक्षक और अन्य भी लगे हुए है।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की कोरोना काल में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को घर मोहल्ले में जाकर अध्ययन करवाने व सामाजिक सरोकार के तहत कोरोना से लोगों को जागरूक करने के साथ मास्क वितरण की अनूठी पहल की है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ऊर्जावान कार्यकर्ता कोरोना काल में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को घर-घर जाकर गली मोहल्ले में जाकर शिक्षण सामग्री के वितरण के साथ अध्यापन करवा रहे है। संगठन ने सामाजिक सरोकार के तहत लोगों को कोरोना से जागरूक करने के साथ मास्क भी वितरण किए। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा किशनगढ़ के अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उपशाखा किशनगढ़ के सैकड़ों शिक्षक कार्यकर्ता कोरोना काल में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को गली मोहल्ले में घर-घर जाकर अध्ययन सामग्री के वितरण के साथ अध्ययन करवा रहे है। साथ ही सेवानिवृत शिक्षकों, कॉलेज के छात्रों का भी सहयोग लेकर बच्चों को पढ़ा रहे है।
उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने बताया कि प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री महेंद्र लखारा, प्रदेश उपाध्यक्ष भँवर सिंह राठौड़ व प्रदेश विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत के मार्गदर्शन व निर्देशन ने संगठन के निष्ठावान शिक्षक कार्यकर्ता किशनगढ़ उपखण्ड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाने के साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए लोगों को कोरोना से जागरूक करने के साथ मास्क भी वितरित किए। इस पुनीत कार्य में संगठन के घनश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, चेतन जिन्दागल, रतन लाल माली, सरदार चौधरी, कैलाश शर्मा, आलोक शर्मा, शिवरतन कुमावत, रणजीत जाट, सरिता चौहान के साथ सैकड़ों शिक्षकों का सहयोग कर रहे है। ताकि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो।
