
मदनगंज-किशनगढ़.
माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश जयंती के अवसर पर माहेश्वरी समाज किशनगढ़ शहर के द्वारा माहेश्वरी भवन में विराजित शिव परिवार के समक्ष समाज के पदाधिकारियों ने महेश भगवान की पूजा अर्चना विधि विधान से करते हुए सब की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए माहेश्वरी समाज अध्यक्ष गोपाल सोमानी, सचिव गौरी शंकर काबरा, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास कालानी, युवा संगठन सचिव विपिन काबरा, अनिल भूतड़ा, महिला मंडल अध्यक्षा हेमा भूतड़ा, सांस्कृतिक सचिव नीतू काबरा, मधु सोमानी, अलका काबरा, श्रीमती कालानी आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
मनाया चंपालाल महाराज का जन्मोत्सव
राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के मुख्य उपासक सेन रतन गुरुदेव चंपालाल महाराज के 56 जन्मोत्सव कार्यक्रम को कोरोना महामारी को देखते हुए को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किशनगढ़ भैरव भक्त मंडल ने मदनेश गोशाला में गायों को चारा खिलाकर गुरुदेव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर किशनगढ़ भैरव मंडल के कार्यकर्ता सुरेश दायमा, सुरेंद्र बैणावत, सुनील मारु, श्याम सुंदर शर्मा, अखुश सेठी, शिवरतन लक्ष्मीनारायण मारू, दशरथ, पांचू अशोक नंदा राम राजू ने अपनी सेवाएं दी।

जानिए कस्टमाइज्ड कै्रश कोर्स
जयपुर.
देशभर में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या बढ़ाने के लिए एक कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स लॉन्च किया गया है। इनके माध्यम से 1 लाख युवाओं को प्रारंभिक अभियान में डॉक्टर, नर्सेज, पैरा मेडिकल स्टाफ की सहायता करने के लिए तैयार किया जाएगा। इस क्रैश कोर्स में 6 कोर्स होंगे। जिनमें 1 लाख युवा अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत इसकी शुरुआत की गयी है। देश भर के 26 राज्यों में स्थित 111 प्रशिक्षण केंद्रों में ये कोर्स चलाये जाएंगे। कोरोना महामारी ने साइंस, सरकार, समाज, संस्था और व्यक्ति के रूप में हमें अपनी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए सतर्क किया है। इतने कम समय में वैक्सीन बनाना, रिकॉर्ड टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, मेडिकल आधारभूत ढांचे का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना या गांव और जनजातीय क्षेत्रों में कोविड केयर से जुड़ी सुविधाएं पहुंचाना इसी का परिणाम है।