लोगों को किया जागरूक

मदनगंज-किशनगढ़.
पतंजली योग समिति किशनगढ़ तहसील के निर्देशन मे विभिन स्थानो पर योग कराकरएसाथ ही ऑनलाइन योग कराकर लोगो में नवचेतना दी।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा किशनगढ़ मे प्रात: 7 बजे से 45 मिनिट तक प्रोटोकाल सोशल डिस्टेंसिंग से योग कराया। परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मैनावत, सचिव महेंद्र मितल ने भारत स्वाभिमान प्रभारी गिरधारी अमरवानी, पतंजली योग समिति महिला प्रभारी सरोज शर्मा का ओपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया और सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया। प्रोटोकाल अनुसार योग कराया। सरोज शर्मा एवं गिरधारी अमरवानी ने योग का जीवन में कितना महत्व बतलाया।
समिति के किशनगढ़ तहसील प्रभारी कैलाश कुमावत के निर्देशन में सरोज मालू, मन्जू कुमावत, सीमा वाष्र्णेय, संगीता अग्रवाल, कौशल्या अग्रवाल ने योग का ऑनलाइन अभ्यास कराया। मालू ने महिलाओं के ज्यादा से ज्यादा योगभ्यास पर जोर दिया। कृष्णापुरी चितवन गार्डन में भारतीय जनता पाल्टी द्वारा आयोजित विश्व योग दिवस पर योग शिक्षक महेश मूंदड़ा ने प्रोटोकाल और सोशल डिस्टेंस से योग अभ्यास कराया। कम्यूनिटी पार्क मझेला रोड पर भाजपा किशनगढ़ मंडल द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में योग समिति सह प्रभारी प्रभुदयाल योग कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया। युवा भारत प्रभारी सरदार चौधरी के द्वारा सोसायटी और विवेकानंद यूथ फाऊंडेशन में ऑनलाइन साथ ही दादू दयाल आश्रम सुरसुरा में सोशल डिस्टेंस से योग दिवस पर कार्यक्रम करवाया गया। भारत स्वाभिमान किशनगढ़ तहसील प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने बताया विश्व योग दिवस पर पूरे किशनगढ़ में योग मय वातावरण बना रहा और सोशल मीडिया पर सभी एक दूजे को बधाई प्रेषित करते रहे।

योग दिवस के साथ सीए पखवाड़ा शुरू
किशनगढ़ सीए संस्थान ने सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 मनाया। इसी के साथ सीए डे उत्सव पखवाड़े का आरंभ हुआ। सीए संस्थान किशनगढ़ शाखा दारा इंटरनेशनल योगा डे का आयोजन गया जिसके तहत सुबह 6 बजे ऑनलाइन योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार तथा योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। यह योगाभ्यास योग गुरु सरदार चौधरी ने कराया जिसमे 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। योग गुरु सरदार का शाखा एवं विवेकानंद यूथ फाउंडेशन की ओर से स्वागत किया गया। सीए मेम्बर्स एवं स्टूडेंट्स भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन स्नेहा महणोत ने किया। शाखा अध्यक्ष सीए साकेत कालानी ने सेमिनार में आए सभी अथिति एवं मेम्बर्स का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही उन्होंने बताया मन की शान्ति केवल योग से मिलती है। सीए अंकित सोमानी ने बताया कि योग गुरु सरदार चौधरी ने सूर्य मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया और इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों से अवगत करवाया। इस दौरान किशनगढ़ सीए शाखा चेयरमैन साकेत कालानी, सचिव मोहित जैन, सीए अभिषेक, सीए रामावतर गुप्ता, सीए सुरभि पोद्दार, सीए सज्जन बागरेछा, सीए सुशील शर्मा, सीए श्वेता तोशनीवाल, यश रांका, मनीष टेलर, अभिषेक पारीख, अंकित सिखवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन स्नेहा महणोत ने किया। सीए मोहित जैन ने बताया की योगाभ्यास के साथ ही सीए डे 2021 के उत्सव का आयोजन प्रारम्भ हुआ। यह उत्सव 12 दिन का होगा। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप, पौधरोपण, मैराथन, साइकिल राइड व सीए का उत्सव मनाया जाएगा।
