नौवीं कक्षा के छात्र ने बनाया जागरूकता वीडियो

Spread the love

कोरोना संबंधी बताई जानकारियां


मदनगंज-किशनगढ़.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अधिक लोगों के शिकार होने और सब कुछ बंद होने का असर बच्चों पर भी पड़ा है। इससे बहुत से बच्चों में भी डर का माहौल है क्योंकि बच्चों का बाहर जाना बंद हो गया है। बच्चों का खेलना-कूदना बीते दिनों की बात हो गई है। बच्चों की स्कूलें, ट्यूशन, जिम सभी बंद पड़े है। ज्यदादातर बच्चे टी वी मोबाइल पर अपना समय व्यतीत कर रहे है। इन सबके बीच में किशनगढ़ के मित्र निवास कॉलोनी निवासी वकील विजय पारीक के पुत्र शिव पारीक ने कुछ अलग करते हुए कोरोना के कारण लक्षण, प्राथमिक उपचार व अस्पताल मे भर्ती होकर ईलाज करवाने तक की प्रकिया को लोगों को सहज रूप से समझाकर जागरूक करने के लिए यू ट्यूब चैनल पर वीडियो तैयार किया। कक्षा 9 के विद्यार्थी पारीक ने कोरोना के शुरूआती लक्षण, बचाव, भारत सरकार द्वारा किये गये उपाय, वैक्सीन के फायदे इत्यादि के बारे में वीडियो में बताता नजर आ रहा है। 13 वर्षीय शिव ने विडियो मे लोगों से कोरोना काल मे धैर्य रखते हुए मजबूत इच्छा शक्ति से मुकाबला करने की बात कहते हुए एडरने व घबराने से मना किया है क्योंकि मजबूती से ही कोरोना पर जीत पाई जा सकती है।

धांधा ने बांटे मास्क एवं सैनिटाइजर
रैदासपुत युवा संगठन ने भी किया सहयोग

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रामावतार धांधा ने स्वयं के स्तर पर किशनगढ़ के अनेक गाँवों में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए। धांधा ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी तथा प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा की प्रेरणा से किशनगढ़ के गांव हरमाड़ा, भोजियावास, नयागांव, छोटा नरेना, बुहारू, मोहनपुरा, ढाणी पुरोहितान समेत अनेक गाँवो में 2000 मास्क, 500 सैनिटाइजर तथा 100 से अधिक एन95 मास्क वितरित किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अभियान में रैदासपुत युवा पावर संगठन के अध्यक्ष दीपक परसोया एवं संगठन के कार्यकर्ता लोकेश भादू, विकास बाकोलिया, सुरेंद्र कुमार मौर्या, राजेंद्र जगरवाल, मुरलीधर हिनोनिया, अमित गहलोनिया, सोनू परसोया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *