
मदनगंज-किशनगढ़.
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की सोशल रेस्पोंसिबल कमेटी द्वारा किशनगढ़ शाखा ने धनबाद और चित्तौडगढ़़ के संयुक्त तत्वाधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीए इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट सीए डॉ. देवाशीष मित्रा शामिल हुए। उन्होंने बताया कि देश में अकेली सीए की फर्म के बजाए सीए फर्म की नेटवर्किंग कर काम करने की जरुरत है। भविष्य में नेटवर्किंग फर्म ही सफलतम प्रदर्शन कर पायगी। इस वेबीनार में देश के करीब ढाई हजार से अधिक सीए व टैक्स प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।
सीए विमल जैन नई दिल्ली ने जीएसटी इनपुट के्रडिट से जुड़ी समस्याओं पर अपने व्याख्यान में सेक्शन 16 को ध्यान में रखते हुए कई प्रैक्टिकल परिस्थितियों में अलग-अलग नियम को विस्तार में समझाया। दूसरे सेशन में जयपुर से सेंट्रल मेम्बर सीए सतीश गुप्ता ने सीएसआर कमेटी के कार्यप्रणाली के बारे में बताया एवं सीएसआर नियम किन कमियों पर किस तरीके से लागू होंगे इसकी चर्चा की। इस लॉ के भारत पर लागू समस्त नियम बताए।
कार्यक्रम में धनबाद चेयरमैन सीए प्रतिक गनेड़ीवाल, किशनगढ़ चेयरमैन सीए साकेत कालानी, चित्तौड़ चेयरमैन राकेश सिसोदिया ने स्वागत संबोधन किया। सीए मोहित जैन, सीए बी के दाद शिवम अग्रवाल ने सीए विमल के व्याख्यान में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सीए शिवम अग्रवाल ने किया। वेबीनार में सोनली दास हल्दर ने भी सहयोग दिया।
निलंबन पर भाजपाइयों ने जताया रोष
मदनगंज-किशनगढ़.
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार गत 11 जून को भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़ के तत्वाधान में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा जयपुर में भाजपा के निर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबन करने के विरोध में उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। मंडल के पदाधिकारी, पार्षद एवं कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष जयराम मालाकार ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं इस प्रकरण के बारे में सभी को अवगत कराया। विरोध प्रदर्शन में उपसभापति मनोहर तारानी, पूर्व चेरमैन पारसमल बाकलीवाल, महामंत्री भागचंद चौधरी, मदनगंज महामंत्री पुनीत जैन, प्रभु दयाल कुमावत, विकास शर्मा, विपिन काबरा, सुनील दरडा, पंकज पहाडिय़ा, अनिल पालीवाल, अनिल दायमा, जगदीश सोनगरा, बिरजू सिंह, मनेन्द्र सिंह, डॉ वसीम, अनिल राव, मानाराम जाट, कैलाश गैना, विक्रम गुजर, राधे जैन, वहीद मंसूरी, कृष्ण गोपाल शर्मा, सुशील दाधीच, कृष्ण गोपाल शर्मा, कैलाश गैना, राजेश नहवाल, मनीष बनजारा, बलराम धोबी, विजय सोलंकी, महिला मोर्चा से संतोष पारीक, मृदुला पांडे एवम चिराग कोठारी, मनीष भूपारिया, हर्षित अजमेरा आदि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
