दुश्मन पर कहर ढाएगी आईएनएस करंज

Spread the love


स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल


भारतीय नौसेना में स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस करंज को शामिल कर लिया गया है। अब यह पनडुब्बी देश की रक्षा करने और दुश्मनों पर कहर के लिए तैयार है। स्कॉर्पियन श्रेणी की इन पनडुब्बियों का मुंबई के मझगांव डॉक लिमिटेड में निर्माण किया जा रहा है। पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी दिसंबर 2017 में और दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी सितंबर 2019 में भारतीय नौसेना में शामिल हो चुकी है। इसके साथ ही आई एन एस बेला मई 2019 में और आई एन एस वगिर नवंबर 2020 में भारतीय नौसेना में शामिल की जा चुकी है। अब जल्दी ही छठी पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल की जाएगी। इसका निर्माण भी मझगांव डॉक लिमिटेड मुंबई में तेजी से किया जा रहा है। इस श्रेणी की पनडुब्बियों की तकनीक को भारत में निर्माण के लिए फ्रांस से खरीदा गया था। इन आधुनिक श्रेणी की पनडुब्बियों के भारतीय नौसेना में शामिल होने से भारतीय नौसेना की ताकत में बढ़ोतरी होगी हालांकि ऐसी कई और पनडुब्बियों के निर्माण की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.