तीन दिवसीय नेशनल कांफे्रंस आज से

Spread the love

सीए संस्थान किशनगढ़ करेगा मेजबानी
ऑनलाइन होगा आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी एवम किशनगढ़ सीए संस्थान द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन नेशनल कॉन्फे्रंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी किशनगढ़ सीए शाखा द्वारा की जाएगी। यह कॉन्फे्रंस ऑल इंडिया लेवल पर है जिसमें देश भर से करीब 10 हजार से ज्यादा सीए मेंबर्स के जुडऩे की संभावना है।
सचिव सीए मोहित जैन ने बताया की यह कॉन्फे्रंस 16 जून से लेकर 18 जून तक चलेगी। इस कांफे्रंस का समय 4 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसमें मुख्य अतिथि आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए निहार एन जंबूसरिया एवं सीए डॉ. देवाशीष मिश्रा वाइस प्रेसिडेंट आईसीएआई दिल्ली होंगे। इनके साथ इस काफे्रंस के चेयरमैन सीए बाबू एवं वाइस चेयरमैन सतीश कुमार गुप्ता जुड़ेंगे। इस कॉन्फे्रंस में सीआरसी के चेयरमैन सीए निलेश गुप्ता एवं देश की सभी काउंसिल उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम तथा सेंट्रल काउंसिल सीआरसीसीए एसआईआरसीए ईआईआरसीए सब रीजन के मेंबर्स इसमें भाग लेंगे। यह कॉन्फे्रंस किशनगढ़ शाखा के साथ-साथ अलवर, चित्तौडगढ़़, सीकर, बीकानेर के संयुक्त तत्वधान में की जा रही है।
इस कॉन्फे्रंस को 16 जून को सीए विमल जैन न्यू दिल्ली बर्निंग इश्यू इन जीएसटी विथ रीसेंट अमेंडमेंट्स पर जानकारी देंगे। सीए (एडवोकेट) कपिल गोयल न्यू दिल्ली असेसमेंट एवं रीअसेसमेंट अंडर इनकम जीएसटी विषय पर वक्ता होंगे। 17 जून सीए डॉक्टर गिरीश अहूजा न्यू दिल्ली चेरिटेबल ट्रस्ट अमेंडमेंट एंड री रजिस्टे्रशन अंडर इनकम टैक्स और सीए अंकित सोमानी हाऊ टू हैंडल शो कॉज नोटिस एंड रिप्लाई जीएसटी अजमेर से वक्ता होंगे।
तीसरे दिन 18 जून को सीए चंद्रशेखर वाजे मुंबई पै्रक्टिकल केस स्टडीज ऑन कोड ऑफ एथिक्स एवं सीए सतीश कुमार गुप्ता जयपुर सीए प्रोफेशन पास्ट, प्रजेंट एंड फ्यूचर विषय पर अपना उद्बोधन देंगे। स्पीकर प्रभु अमोघ लिया दास हाऊ टू डील विथ स्टे्रस इन प्रोफेशनल लाइफ विषय पर संबोधित करेंगे। कॉन्फे्रंस से जुडऩे के लिए सभी सदस्यों को इमेल व्हाट्सएप के जरिए लिंक भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.