जयपुर में बुक बैंक लॉन्च, बनाए 15 सेंटर

Spread the love

संयुक्त अभिभावक संघ की पहल

जयपुर। विगत एक वर्ष से सम्पूर्ण शिक्षा में सुधार को लेकर कार्य कर रहे अभिभावकों के सबसे अग्रणी समूह संयुक्त अभिभावक संघ ने अभिभावकों को राहत उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में बुक बैंक लॉन्च किया है। रविवार को प्रदेश की राजधानी में भी बुक बैंक का विस्तार करते हुए 15 सेंटरों के माध्यम से अभिभावकों से पुरानी कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें एकत्रित की जाएंगी। इसके बाद अभिभावक अपनी जरूरत के अनुसार संयुक्त अभिभावक संघ से पाठ्यपुस्तकें प्राप्त कर सकते है।

जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते बहुत से अभिभावक परिवारों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है, जिसके चलते वह ना बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवा पा रहे है जैसे-तैसे करके बच्चों ने एक्जाम दे दिए। किन्तु अब अभिभावकों के बीच नए सत्र की पढ़ाई चुनोती बनकर उभरी है। जबकि निजी स्कूल संचालक अभी भी अपने पुराने पैर्टन पर कार्य कर अभिभावकों पर ना केवल नए सत्र की एडवांस फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे है बल्कि अब तो निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को निर्धारित समय देकर धमकियां भी दे रहे है, बकायदा लिखित सूचना देकर अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है कि अगर इस तरीख तक फीस जमा नही करवाई तो आपके बच्चों का नाम काट दिया जाएगा। ऐसी स्थिति को देखकर संयुक्त अभिभावक संघ ने अभिभावकों को राहत उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने की और ध्यानाकर्षण करते हुए संकल्प के साथ बुक बैंक लॉन्च किया है। पिछले 15 दिनों में प्रदेश के 2 हजार से अधिक अभिभावकों ने इस बुक बैंक के माध्यम से बुक एक्सचेंज करवा चुके है। जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी बुक बैंक शुरू किए जाएंगे।

पाठ्यपुस्तकें ऐसे जमा करवाएं


बुक बैंक संयोजक ज्ञान सिंह नरुका ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष बड़ी संख्या में पाठ्यपुस्तकें वेस्टेज हो जाती है और रद्दियों में बिक जाती है। जिसका असर पर्यावरण पर भी अधिक पड़ता है, संयुक्त अभिभावक संघ ने पर्यावरण और अभिभावक दोनो को ध्यान में रखकर यह बुक बैंक बनाया है अभी फिलहाल जयपुर के साथ-साथ किशनगढ़, अजमेर और भिवाडी, बांदीकुई में सफल आयोजन चल रहा है। जयपुर को छोड़कर बाकी जगहों पर 2 हजार से अधिक बुक सेट वितरित किये जा चुके है। अभिभावकों को बुक सेट जमा करवाने के लिए अपने नजदीकी सेंटर पर पहुंचना होगा और बुक सेट को बांधकर उसपर एक पर्ची लगानी होगी, उस पर्ची में नाम, फोन नम्बर, स्कूल का नाम और कक्षा लिखना जरूरी होगा। सोमवार से शनिवार तक सभी सेंटरों पर बुक एकत्रित की जाएगी और प्रत्येक रविवार को संघ केंद्रीय कार्यालय, कीर्ति नगर टोंक रोड से बुक वितरित की जाएगी। जिसकी सूचना पहले अभिभावकों उपलब्ध करवा दी जाएगी।

जयपुर में यहां जमा करवाएं बुक सेट

1) यशिका गारमेंट्स
पता :- एस 3, नंदपुरी मार्किट, होटल हिल्टन के पीछे, हवासड़क, जयपुर

2) ब्रांड स्टोर
पता :- एस 1/7, ऋषिकुल विजय स्कूल के पास, करधनी रोड़, मालवीय नगर, जयपुर

3) निगम डिपार्टमेंटल स्टोर
पता :- 546, महावीर नगर, अयप्पा मन्दिर के सामने, टोंक रोड़, जयपुर

4) अरोड़ा कम्युनिकेशन
पता :- 94/40, विजय पथ चौराहा, मध्यम मार्ग, मानसरोवर, जयपुर
(समय :- प्रातः 11 बजे से 6 बजे तक)

5) शिव शंकर डिस्पोजल शॉप
(न्यू दीपक बेकरी)
पता :- एसए-62, गुप्ता स्टोर के पास, आम्रपाली सर्किल, वैशाली नगर, जयपुर
(समय :- प्रातः 11 बजे से 6 बजे तक)

6) कृष्णा प्रोविजन स्टोर
पता :- 173/50, रावत पब्लिक स्कूल के पास, सेक्टर – 17, प्रताप नगर, जयपुर

7) पिंकसिटी बेकर्स
पता :- मैन मार्किट जगतपुरा, रेलवे फाटक के नजदीक, एसबीआई एटीएम के सामने, जगतपुरा, जयपुर

8) शिखा मोबाइल
पता :- शॉप नम्बर 4, लेन नम्बर 4 के सामने, नानक प्लाजा के पास, राजापार्क, जयपुर

9) छाबड़ा ई-मित्र सेंटर
शॉप नम्बर – 10, अमर मेडिकल एन्ड रिसर्ज सेंटर के सामने, सेक्टर – 3 शॉपिंग सेंटर, किरण पथ, मानसरोवर, जयपुर

10) के.के इलेक्ट्रिकल्स
पता :- शॉप नम्बर – 149, नेहरू बाजार, जयपुर

11) अभय कुमार जैन
प्लॉट नम्बर – 101 श्री रामपुरी निवारू रोड, झोटवाड़ा, जयपुर

12) ज्ञान सिंह नरुका
प्लॉट नम्बर – 48, मोती नगर, रामपुरा रोड़, मानसरोवर विस्तार, जयपुर

13) श्रीमती दौलत शर्मा
पता :- 102/97, मीरा मार्ग, साकेत हॉस्पिटल के सामने, मानसरोवर, जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *