अनेक संगठनों की ओर से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

मदनगंज-किशनगढ़.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परासिया अजमेर रोड स्थित नागाजी जी महाराज समाधि स्थल पर भारतीय जनता पार्टी मदनगंज मंडल द्वारा पौधारोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के मदनगंज मंडल अध्यक्ष किशन बंग के नेतृत्व में आरके गल्र्स कॉलेज के निकटतम अजमेर रोड पर नागाजी महाराज के समाधि स्थल पर पौधारोपण के लिए प्रात: काल सुबह 7 बजे से ही भारतीय जनता पार्टी मदनगंज मंडल के पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता व सदस्यों ने उपस्थित होकर श्रमदान करते हुए पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे। प्राकृतिक सन्तुलन व ऑक्सीजन के महत्व को समझते हुए बिल्वपत्र व नीम के पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर किशनगढ़ नगरपरिषद के सभापति दिनेशसिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर ताराणी, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़, पार्षद नवीन जिंदागल, मनेंद्रसिंह, मानाराम, महेंद्र पाटनी, मृदुला पांडे, जगदीश सोनगरा, तारा सिंह बंजारा, सुशील दाधीच, मनीष बंजारा, जुगल राठी, पंकज पहाडिय़ा, राजू शर्मा, अजित जैन, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ. अनिल पालीवाल, सुधीर मीणा, प्रहलाद जांगिड़, रामस्वरूप चौधरी, हिमांशु, भुवन मीणा, लालाराम मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लगाए गए 51 पौधे

कृष्णापुरी में वार्ड 19 में पौधारोपण का कार्य किया गया। अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, सभापति दिनेश सिंह, राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, वार्ड पार्षद राखी शर्मा के करकमलों द्वारा 51 पौधे लगाए व उनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए।
सांसद भागीरथ चौधरी ने भाजयुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि शर्मा ने कई जनहित कार्यों में हमेशा से ही अग्रणी रहते हुए कई बार जनहित कार्य किए है। कोरोना के चलते कई मरीजों को जीवनरक्षक ऑक्सीजन की भी परेशानी जूझना पड़ रहा है। वही यह पौधे संजीवनी बूटी का काम करेंगे।
युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि आप सब भी आज एक पेड़ जरूर लगाएं ताकि अपना ऑक्सीजन बैंक बना रहे सभी को स्वच्छ प्राण वायु उपलब्ध हो सके। पर्यावरण संरक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। प्लास्टिक बैग्स का उपयोग न करने, बिजली, पानी तथा अन्न बचाने का संकल्प लें। आज पौधरोपण कार्यक्रम में बद्रीनारायण शर्मा, हीरालाल सैनी, अमरचंद प्रधान, पूनमचंद शर्मा, आशीष जांगिड़, अशोक शर्मा, ओम सिंह भाटी, छोटीदेवी मेवाड़ा, सूर्यप्रकाश शर्मा, संतोष पारीक, मोंटी सेन, राहुल शर्मा, बाबा रामदेव कचोरी वाले, केदार शर्मा, कमल शर्मा, देवा कुमावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोपें बड़ एवं बिल्वपत्र के पौधे
कृष्णापुरी क्षेत्रवासियों ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए बड़ एवं बिल्वपत्र के पौधें पौधरोपण करके प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस अवसर राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी के प्रांगण में अभिषेक, देवीमुरारी, विनीत यादव, अनिल प्रधान, रमनदीप टैलर, रवि शिवनानी, राहुल यादव, मनोज शर्मा, अनिकेत यादव और अंशु मेवाडा ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
