
कोरोना के चलते सिंधी समाज ने किया निर्णय
अजमेर। अजमेर जिले के मदनगंज-किशनगढ़ में सिन्धी समाज की ओर से भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड पर झूलेलाल मन्दिर प्रांगण में ही मनाएगा। सिन्धु नवयुवक संघ की ओर से 13 अप्रेल को चेटीचंड महोत्सव के कार्यक्रम होंगे। कोरोना के चलते सिन्धी समाज ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यह निर्णय लिया।
सिन्धु नवयुवक संघ सचिव गिरधारी अमरवानी ने बताया कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया। किशनगढ़ सिन्धी समाज की संस्थाएं जिसमें पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत, सिन्धु नवयुवक संघ, पूज्य सिन्धी पंचायत हाऊसिंग बोर्ड, सिन्धी पंचायत पुराना शहर के पदाधिकारियों ने मीटिंग कर अपने शहर के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा को स्थगित रखा गया है।
सिंधियत दिवस 10 को
सांस्कृतिक मन्त्री करण मेघानी ने बताया कि जो कार्यक्रम सिन्धु नवयुवक संघ के तत्वावधान में संत कंवर राम भवन सिन्धी कॉलोनी में मनाए जाएंगे। उसमें 10 अप्रेल सिंधियत दिवस पर प्रात 9 से 10 बजे तक भगवान झूलेलाल मन्दिर में सभी आमंत्रित होंगे। सिन्धी समाज का प्रसिद्ध व्यंजन दाल पकवान 11 अप्रेल रविवार को संत कंवर राम भवन में समाज के लिए दाल पकवान का नाश्ता करवाया जाएगा।
चेटी चंड पर कार्यक्रम
13 अप्रेल को सुबह से ही मन्दिर में भव्य सजावट के साथ कार्यक्रमों का आयोजन रखा जाएगा, जिसमें प्रात: आरती, दोपहर 1 से 3 बजे तक समस्त समाज के लिए भन्डारा, शाम 4 बजे ध्वजारोहण एवं लाल साई की ज्योत जलाई जाएगी। 5 से 8 बजे तक बहराना साहिब जिसमें भजन एवं पन्जडे होंगे। रात्रि 8 बजे से समाज के लिए भन्डारे के साथ ही ज्योत विसर्जन होगी। संघ के गिन्नी भाई रामनानी ने बताया कि समस्त कार्यक्रमों मे भवन पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जाएगा। सभी से निवेदन किया गया कि मास्क लगाकर आए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
पूर्व संध्या पर जलाएं दीपक
किशनगढ़ पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष मोहन दास हासानी ने सभी संस्थाओं से निवेदन किया कि चेटीचंड की पूर्व संध्या 12 अप्रैल पर शाम को अपने घरों-प्रतिष्ठानों पर दीपक जलाकर अपने जागरूक होने का सन्देश दे।
इसके लिए सभी की सहमति रही जिसमे पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत से मनोहर तारानी, पिशू भाई मुलानी, किशोर मगनानी, संघ के विष्णु मेघानी, मोहन चन्दीरामानी, मुकेश मेघानी, गिरधारी अमरवानी, विजय गुरनानी, करण मेघानी, मुरली जसवानी, महेश मघनानी, गिन्नी रामनानी, राम नानवानी, अशोक फतनानी, सुरेश विशनानी, विजय अमरवानी, राहुल आडवाणी, बंटी वासवानी, ललित वरधानी, राहुल देवलानी शामिल रहे। साथ ही हाऊसिंग बोर्ड से अमित गिदवानी, विनोद तूलसानी, राजकुमार तनवानी, जितेन्द्र कोरानी, शहर से महेश साधवानी, जय राम दास छतवानी आदि मौजूद रहे।
