कोरोना : सीकर में आए 778 पॉजिटिव, चार ने दम तोड़ा

Spread the love

सीकर। सीकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। जिले में सोमवार को 778 नए पॉजिटिव केस आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 51 हजार 155 सैम्पल लिए गए। इनमें से 5 हजार 202 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 42 हजार 785 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और & हजार 168 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। सोमवार को 778 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 90 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस 4 हजार 50& हैं।

कोरोना संक्रमित चार की मृत्यु

सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि जिले में मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित चार जनों की मृत्यु हुई है। लक्ष्मणगढ़ कस्बे की 60 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित महिला की सोमवार को जयपुर हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। वहीं सीकर शहर के बद्री विहार क्षेत्र में 71 वर्षीय महिला की 24 अप्रेल को सीकर के एसके अस्पताल में मृत्यु हुई। वहीं लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गाडोदा गांव के 45 वर्षीय युवक की 2& अप्रेल को सांवली कोविड अस्पताल में मृत्यु हुई है। वहीं लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के भूमा बड़ा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की सांवली कोविड अस्पताल में सोमवार को मृत्यु हो गई। जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 28 जनों की मृत्यु हो चुकी है।

सीकर शहर में 229 पॉजिटिव

सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीकर शहर में सर्वाधिक 229, फतेहपुर क्षेत्र में 77, खण्डेला ब्लॉक में &8, कूदन क्षेत्र में 15, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 87, नीमकाथाना ब्लॉक में 46, पिपराली क्षेत्र में 86, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 79 और दांता क्षेत्र में 121 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.